Lok Sabha Election Results 2024 Updates: महाराष्ट्र लोकसभा चुनावों में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सबसे बड़े खिलाड़ी बन उभरे हैं। शुरुआती मतगणना में शिवसेना यूबीटी ने न सिर्फ अच्छी बढ़त हासिल की है, बल्कि विरोधी खेमे को आधे से कम में समेट दिया है। बीजेपी की सीटें भी आधी होती दिख रही हैं। शिवसेना यूबीटी 21 सीटों में 11 सीटें जीतती दिख रही है। उन्होंने लोकसभा चुनावों में न सिर्फ बागियों के बाहुबल को आधा कर दिया है बल्कि बीजेपी को आधे में समेट दिया है। बीजेपी राज्य में 28 सीटों पर चुनाव लड़ी है और उद्धव ठाकरे के बराबर सीटें जीतती हुई दिख रही है। उद्धव ठाकरे से महाविकास आघाडी के दूसरे घटकों को बड़ा फायदा मिला है। 2019 में 1 सीट जीतने वाली कांग्रेस पार्टी राज्य में बीजेपी के बराबर सीटें जीत रही है। सीटें जीतने के मामले में सबसे ज्यादा बेहतर स्ट्राइक रेट कांग्रेस और शरद पवार का है। ऐसा माना जा रहा है कि उद्धव ठाकरे को मिली सिंपैथी का लाभ महाविकास आघाडी को हुआ।