जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए चुनाव आयोग की टीम श्रीनगर पहुंच गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ 3 चुनाव आयुक्त स्थानीय और नेशनल पार्टियों के नेताओं के साथ शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में अहम बैठक की...इसके बाद चुनाव आयोग की टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बैठक की कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ़्रेंस ने चुनाव के दौरान लेवल प्लेइंग फ़ील्ड की मांग की.साथ ही कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र को ख़त्म कर दिया गया है और अब विधानसभा चुनाव में बिल्कुल भी देरी नहीं होनी चाहिए.वहीं बीजेपी ने कहा कि हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं.उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव की तरह ही इस बार भी बड़ी संख्या में लोग मतदान होगा.लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर में रिकॉर्ड मतदान हुआ था.तब मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा था कि चुनाव में इस तरीके की भागीदारी आगामी विधानसभा चुनाव के सकारात्मक है.5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को खत्म करके उसे केंद्र शासित क्षेत्र घोषित कर दिया गया था.उससे पहले जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे.