Lok Sabha Election Result 2024 Analysis: चुनाव नतीजों का सार समझिए Sanjay Pugalia से | NDTV India

 

Lok Sabha Election Result 2024 Updates: देश में 18वीं लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election Result 2024) के नतीजे करीब-करीब साफ हो गए हैं. 542 सीटों की काउंटिंग पूरी हो गई है. केंद्र में तीसरी बार नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में NDA की सरकार बनने जा रही है. लेकिन इस बार BJP बहुमत से दूर है, लिहाजा उसे गठबंधन के सहयोगियों पर निर्भर रहना होगा. नतीजों के मुताबिक, NDA को 291 सीटों पर जीत मिली. जबकि विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA (INDIA Alliance) को 234 सीटें मिल रही हैं. 2014 में BJP को 278 और 2019 में 303 सीटें मिली थीं. वहीं, नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनने वाले दूसरे नेता होंगे. NDA बुधवार को सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है. उसने अपने घटकदलों की बुधवार को बैठक बुलाई है. पीएम ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और टीडीपी (TDP) नेता चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) को फोन कर बैठक के लिए बुलाया है.

संबंधित वीडियो