Chandrababu Naidu के बेटे Nara Lokesh ने पदयात्रा कर TDP से जनता को जोड़ा | Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: आंध्र प्रदेश की सियासत में पदयात्राओं का बड़ा महत्व है.... 2003 में YSR ने की, 2014 से पहले चंद्रबाबू नायडू पदयात्रा पर निकले, और 2019 की कामयाबी से पहले पिता की तरह जगनमोहन रेड्डी ने राज्य की ख़ाक छानी। इस बार आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम की शानदार जीत का सेहरा नारा लोकेश को दिया जा रहा है जिन्होंने राज्य भर के 100 क्षेत्रों में घूम कर एक बार फिर प्रदेश के लोगों के साथ तेलुगु देशम को जोड़ा। उमा सुधीर बता रही हैं कि किस तरह से इन चुनावों में कैसे नारा लोकेश ने अपने पिता की छाया से निकल कर अपनी अलग पहचान बनाई है।

संबंधित वीडियो