भारत में पहला लोकसभा चुनाव: कब और कैसे हुए, किस पार्टी की हुई थी एकतरफा जीत, जानिए सबकुछ
Story By Renu Chouhan
साल 2024 में हुआ ये लोकसभा चुनाव 18वां लोकसभा चुनाव था.
Image Credit: PTI
भारत में सबसे पहला लोकसभा चुनाव 25 अक्टूबर 1951 से 21 फरवरी 1952 तक हुआ था.
Image Credit: PTI
उस दौरान 25 राज्यों के 401 निर्वाचन क्षेत्रों में 489 सीटों पर ये इलेक्शन हुए थे.
Image Credit: PTI
उस समय 489 सीटों पर 1949 कैंडिडेट्स थे.
Image Credit: PTI
साल 1951 में 53 पार्टियों से 489 सीटों के लिए 533 निर्दलीय कैंडिडेट्स ने इस चुनाव में हिस्सा लिया था.
Image Credit: PTI
इन सभी 1949 उम्मीदवारों को अलग-अलग रंग के बैलेट बॉक्स दिए गए थे, जिन पर इन्हें अपना नाम और पार्टी का चिन्ह लिखना था.
Image Credit: PTI
उस दौरान वोटिंग ड्यूटी संभालने और वोट्स की गिनती करने के लिए 16,500 क्लर्क को कॉन्ट्रैक्ट पर रखा गया था.
Image Credit: PTI
पहले लोकसभा इलेक्शन के दौरान 3 लाख 80 हज़ार से ज्यादा रीम्स (प्रिंटिंग रोल्स के पैकेट्स) का इस्तेमाल किया गया था.
Image Credit: PTI
साल 1951 में 68 फेज में इलेक्शन हुए, 1,96,084 पोलिंग बूथ लगाए गए, जिसमें से 27,527 बूथ सिर्फ महिलाओं के लिये थे.
Image Credit: PTI
लोकसभा चुनाव का पहला वोट हिमाचल प्रदेश के चीनी जिले में डाला गया.
Image Credit: PTI
उस दौरान इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी ने 489 सीटों में से 364 सीटें अपने नाम की थी.
Image Credit: PTI
और देखें
Votes की गिनती कैसे होती है और कौन करता है? गिनती के बाद EVM मशीनों का क्या होता है, जानिए सबकुछ
Hot Seat: लोकसभा चुनावों की पॉपुलर सीटें, सबकी निगाहें टिकी इनपर
Photo: पूरे देश में लोकसभा चुनावों का जश्न, लेकिन गुवाहाटी में ये क्या हो रहा है
सलाम! ताकत लोकतंत्र की इनसे है...
Click Here