Lok Sabha Election 2024 Results: क्या है Mamata Banerjee का MMA Factor, जिससे मिली ज़बरदस्त जीत

 

Lok Sabha Election 2024 Result Update: वेस्ट बंगाल में कुल 42 लोकसभा सीटें आती हैं। साल 2019 के लोकसभा चुनावों में टीएमसी सबसे ज्यादा 22 सीटें जीती थी, वहीं भाजपा 19 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी। कांग्रेस ने भी 2 सीटें जीतकर अपना खाता खोल लिया था। देश के तमाम मीडिया हाउस ने अपने एग्जिट पोल में इस बार बीजेपी को आगे तो टीएमसी को पीछे बताया था। लेकिन शाम तक रिजल्ट आते-आते स्थिति एकदम उलट गई थी। बीजेपी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, उसे कुल 12 सीटों के साथ संतोष करना पड़ेगा। वहीं टीएमसी ने इस बार बढ़त लेते हुए कुल 29 सीटें अपने नाम करी हैं। कांग्रेस को भी पिछले साल की तुलना में नुकसान उठाना पड़ा, क्योंकि इस बार कांग्रेस केवल एक सीट जीत पाई है। बाकी किसी अन्य क्षेत्रीय पार्टी ने जीत दर्ज नहीं कर पाई है।

संबंधित वीडियो