होमफोटोलोकसभा चुनाव 2019: 7 राज्यों की 59 सीटों पर 64 फीसदी हुआ मतदान, दिग्गजों ने भी लिया हिस्सा
लोकसभा चुनाव 2019: 7 राज्यों की 59 सीटों पर 64 फीसदी हुआ मतदान, दिग्गजों ने भी लिया हिस्सा
लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान हुआ. इन राज्यों में देश की राजधानी दिल्ली भी शामिल रही, जिसकी सभी 7 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. इस बार की चुनावी लड़ाई को बेहद खास माना जा रहा है क्योंकि एक और बीजेपी अपनी जीत की लहर को फिर से दोहराना चाहती है, तो दूसरी ओर कांग्रेस लंबे समय बाद फिर मजबूती के साथ उभर कर सामने आई है. इस बीच दिग्गज भी मतदान करने पहुंचे, देखें तस्वीरें...
बीजेपी की ओर से इस बार पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ रहे गौतम गंभीर ने मतदान किया. इनके खिलाफ कांग्रेस की ओर से अरविंदर सिंह लवली हैं और आप की ओर से आतिशी चुनावी मैदान में है.