विज्ञापन

लोकसभा चुनाव 2019: 7 राज्यों की 59 सीटों पर 64 फीसदी हुआ मतदान, दिग्गजों ने भी लिया हिस्सा

लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान हुआ. इन राज्यों में देश की राजधानी दिल्ली भी शामिल रही, जिसकी सभी 7 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. इस बार की चुनावी लड़ाई को बेहद खास माना जा रहा है क्योंकि एक और बीजेपी अपनी जीत की लहर को फिर से दोहराना चाहती है, तो दूसरी ओर कांग्रेस लंबे समय बाद फिर मजबूती के साथ उभर कर सामने आई है. इस बीच दिग्गज भी मतदान करने पहुंचे, देखें तस्वीरें...

  • भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने संसदीय क्षेत्र गुरुग्राम में वोट डाला.
  • वोट डालने से पहले कतार में खड़े नजर आए विराट कोहली.
  • दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने अपना वोट डाला.
  • बीजेपी की ओर से इस बार पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ रहे गौतम गंभीर ने मतदान किया. इनके खिलाफ कांग्रेस की ओर से अरविंदर सिंह लवली हैं और आप की ओर से आतिशी चुनावी मैदान में है.
  • मध्य प्रदेश में भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने वोट डाला. बता दें कि उनके खिलाफ कांग्रेस के दिग्विजय सिंह मैदान में उतरे हुए हैं.
  • उत्तर प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रयागराज में वोट डाला.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com