Lok Sabha Election 2024: Chandrababu Naidu ने अपने सपनों की राजधानी अमरावती के निर्माण की चर्चा शुरू हो गई है । चर्चा इतनी गंभीर है की देखते ही देखते अमरावती में जमीन की कीमत आसमान छूने लगी । जमीन के एक square yard की कीमत जो कल तक दस से पंद्रह रुपए थी वो अब 35 रुपए प्रति square yard तक पहुँच चुकी है । पहुंचे भी क्यों नहीं? चंद्रबाबू नायडू अमरावती को इस तरह बनाना चाहते थे जो सिंगापुर को चुनौती दे चंद्रबाबू नायडू 2019 से भले ही विपक्ष में रहे हो लेकिन वो इस अमरावती के सपने को नहीं भूले