विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2017

प्रदूषण के मुद्दे पर केंद्र के हस्तक्षेप की जरूरत, केवल मुख्यमंत्रियों की बैठक बेमानी : अमरिंदर सिंह

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने दिल्ली और उसके पड़ोसी राज्यों में प्रदूषण के खतरनाक स्तर तक पहुंचने की स्थिति पर केंद्र के तत्काल हस्तक्षेप की जरूरत पर बल दिया.

प्रदूषण के मुद्दे पर केंद्र के हस्तक्षेप की जरूरत, केवल मुख्यमंत्रियों की बैठक बेमानी : अमरिंदर सिंह
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)
चंडीगढ़: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के स्तर को कम करने के कदमों पर चर्चा करने के लिए पंजाब एवं हरियाणा में अपने समकक्षों के साथ बैठक करने की इच्छा जताई. इस पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने दिल्ली और उसके पड़ोसी राज्यों में प्रदूषण के खतरनाक स्तर तक पहुंचने की स्थिति पर केंद्र के तत्काल हस्तक्षेप की जरूरत पर बल दिया. केजरीवाल के बैठक की इच्छा जताने पर अमरिंदर ने कहा कि मुख्यमंत्रियों के चर्चा का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि इस मुद्दे से निपटने में केवल केंद्र सक्षम है. अमरिंदर सिंह ने कहा, 'कई राज्यों की संबद्धता होने के कारण केंद्र के हस्तक्षेप के बिना किसी भी बैठक का कोई मतलब नहीं होगा.'

यह भी पढ़ें : दिल्ली में जहरीली हवा का प्रकोप: लागू हो सकता है ऑड-ईवन फॉर्मूला, पढ़ें ये 14 बड़े फैसले

उन्होंने कहा कि सरकार को पराली जलाने पर रोक के वास्ते किसानों के लिए तत्काल मुआवजे को मंजूरी देनी चाहिए. राष्ट्रीय राजधानी में पराली जलाए जाने से उठने वाले धुएं और नमी के कारण वायु गुणवत्ता सबसे खराब स्तर तक पहुंच गई. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी को 'गैस चैंबर' करार दिया.

VIDEO : जहरीली गैस की चपेट में दिल्ली
केजरीवाल ने हरियाणा एवं पंजाब के मुख्यमंत्रियों को लिखे पत्रों में कहा कि पड़ोसी राज्यों की सरकारें किसानों को पराली जलाने के व्यवहार्य विकल्प मुहैया कराने में असफल रहीं, जिसके कारण दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com