
Commonwealth Games Day 9 Schedule: कॉमनवेल्थ में भारत ने अबतक 26 मेडल जीत लिए हैं. कुश्ती में भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल का खेल दिखाकर हर किसी को हैरान कर दिया. कुश्ती में भारत के पहलवानों ने मिलकर 6 मेडल जीत लिए हैं. यही नहं 9वें दिन भी उम्मीद है कि भारत के पहलवान और भी मेडल जीतकर मेडल की संख्या में वृद्धि करेंगे. वैसे, आजका दिन भी भारत के फैन्स के लिए काफी कमाल का होने वाला है. आज यानि 6 अगस्त को एथलेटिक्स, कुश्ती, मुक्केबाजी और लॉन बाउल्स के अलावा बैडमिंटन, स्क्वैश, टेबल टेनिस और महिला क्रिकेट टीम (India Women Cricket Team) का मुकाबला होने वाला है. ऐसे में जानें 9वें दिन का पूरा शेड्यूल
Day at CWG @birminghamcg22
— SAI Media (@Media_SAI) August 6, 2022
Take a at #B2022 events scheduled for 6th August
Catch #TeamIndia🇮🇳 in action on @ddsportschannel & @SonySportsNetwk and don't forget to send in your #Cheer4India messages below#IndiaTaiyaarHai #India4CWG2022 pic.twitter.com/ZggENZtuBl
CWG 2022: 26 पदकों के साथ भारत तालिका में पहुंचा इस नंबर पर, इस देश की बादशाहत बरकरार
एथलेटिक्स
महिलाओं की 4X 100मी रिले राउंड 1 – दुती चंद, हिमा दास, श्राबनी नंदा, सिम्ल नूरम्बलकल सामुवेली – 04:45 PM
महिलाओं की 10 किमी रेस वॉक फ़ाइनल -प्रियंका गोस्वामी, भावना जाट – 03:00 PM
महिलाओं की शॉट पुट F55-57 फ़ाइनल – शर्मिला, संतोष, पूनम शर्मा – 02:30 PM
पुरुषों की 3000मी स्टीपलचेज़ फ़ाइनल – अविनाश सेबल – 04:20PM
पुरुषों की 5000मी फ़ाइनल – अविनाश सेबल – 11:00 PM
मंजू महिलाओं की हैमर थ्रो फाइनल- 11:20 PM
कुश्ती
महिला फ्रीस्टाइल 76 किग्रा प्रारंभिक राउंड क्वार्टर फाइनल सेमीफाइनल और रेपेचेज – पूजा सिहाग – 03:PM बजे
पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा प्रारंभिक राउंड क्वार्टर फाइनल सेमीफाइनल और रेपेचेज – रवि कुमार दहिया – 03:00 बजे
पुरुषों की फ़्रीस्टाइल 74 किग्रा प्रारंभिक राउंड क्वार्टर फ़ाइनल सेमी फ़ाइनल और रेपेचेज – नवीन – 03:00 बजे
पुरुषों की फ़्रीस्टाइल 97 किग्रा प्रारंभिक राउंड क्वार्टर फ़ाइनल सेमी फ़ाइनल और रेपेचेज – दीपक – 03:00 बजे
महिला फ्रीस्टाइल 50 किग्रा प्रारंभिक राउंड क्वार्टर फाइनल सेमीफाइनल और रेपेचेज – पूजा गहलोत – 03:00 बजे
महिला फ्रीस्टाइल 53 किग्रा प्रारंभिक राउंड क्वार्टर फाइनल सेमीफाइनल और रेपेचेज – विनेश फोगट – 03:00 बजे
बॉक्सिंग
महिला ओवर 45 किग्रा – 48 किग्रा (न्यूनतम) सेमीफ़ाइनल 1 – नीतू गंगास – 03:00 PM
पुरुषों का 48 किग्रा से अधिक – 51 किग्रा (फेदर) सेमी-फ़ाइनल 1 – अमित अमित पंघाल – 3.30 PM
महिला ओवर 48 किग्रा – 50 किग्रा (लाइट फ्लाई) सेमीफ़ाइनल 2 – निकहत ज़रीन – 07:15 PM
महिला ओवर 57 किग्रा- 60 किग्रा ) सेमीफाइनल- जैस्मिन लंबोरिया- 8:00 PM
पुरुषों का 54 किग्रा से अधिक – 57 किग्रा (फेदर) सेमी-फ़ाइनल 1 – मोहम्मद हुसामुद्दीन – 11.30 बजे
क्रिकेट
भारत बनाम इंग्लैंड, महिला सेमी-फ़ाइनल 1 – (3:30 PM– 19:00)
बैडमिंटन
04:20 PM: पी.वी. सिंधु बनाम जिन वेई गोह (मलेशिया) – महिला एकल क्वार्टर-फ़ाइनल (बैडमिंटन)
लॉन बाउल्स
04:30PM / 07:30 PM: भारत बनाम टीबीडी – Men's Fours – मेडल मैच (लॉन बाउल्स)
नोट- शेड्यूल में समय के साथ बदलाव किए जा सकते हैं.
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं