विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2017

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में सड़क दुर्घटना, दो महिलाओं समेत चार की मौत

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में सड़क दुर्घटना, दो महिलाओं समेत चार की मौत
प्रतीकात्मक फोटो.
रायपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई है तथा 16 अन्य घायल हो गए हैं.

बलरामपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले के सामरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भंडारडीपा गांव के करीब एक जीप अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में जीप चालक रामनाथ यादव (26 वर्ष), ममता महतो (42 वर्ष) , शकुंतला (35 वर्ष) तथा एक अन्य की मौत हो गई है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महतो परिवार के 19 सदस्य जीप में सवार होकर झारखंड के ओरसा गांव से बलरामपुर जिले के बसकेती गांव के लिए रवाना हुए थे. जब वह भंडारडीपा गांव के करीब पहुंचे तब वाहन चालक ने अपना नियंत्रण वाहन से खो दिया. इसके बाद जीप अनियंत्रित होकर पलट गई.

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा 16 अन्य घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी जब पुलिस को मिली तब क्षेत्र के लिए पुलिस दल रवाना किया गया. बाद में सभी घायलों और शवों को अस्पताल पहुंचाया गया.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से चार घायलों को अंबिकापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा 12 अन्य को कुसमी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छत्तीसगढ़, सड़क दुर्घटना, चार की मौत, बलरामपुर, Chattisgarh, Road Accident, Four Killed, Balrampur
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com