विज्ञापन
This Article is From May 31, 2023

मध्य प्रदेश के हरदा में कार में आग लगने से नवविवाहित जोड़े सहित चार जिंदा जले

घटना स्थल के वीडियो में दिख रहा है कि कार सड़क के किनारे एक पेड़ से जा टकराई और फिर आग की लपटों में घिर गई

मध्य प्रदेश के हरदा में कार में आग लगने से नवविवाहित जोड़े सहित चार जिंदा जले
मध्य प्रदेश के हरदा जिले में बुधवार को सुबह हादसा हुआ.
भोपाल:

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में बुधवार को एक कार के पेड़ से टकरा जाने के कारण एक नवविवाहित जोड़े सहित एक ही परिवार के चार लोग जिंदा जल गए. पुलिस के अनुसार घटना के वीडियो में दिख रहा है कि कार सड़क के किनारे एक पेड़ से टकराई और फिर आग की लपटों से घिरकर पूरी तरह जल गई.

पुलिस ने कहा कि उसे आज सुबह दुर्घटना की सूचना मिली. पुलिस फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची लेकिन तब तक कार बुरी तरह जल चुकी थी.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "हरदा जिले में एक कार के पेड़ से टकरा जाने से तीन पुरुष और एक महिला जिंदा जल गए. वे एक शादी से लौट रहे थे." उन्होंने कहा कि हादसे में मारे गए लोगों में एक जोड़ा भी शामिल है जिसकी छह महीने पहले ही शादी हुई थी. पुलिस ने कहा कि घटना को लेकर आगे की जांच की जा रही है.

पिछले हफ्ते मध्य प्रदेश के शाजापुर में एक स्लीपर बस के एक ट्रॉली से टकरा जाने से चार लोगों की मौत हो गई थी और 15 अन्य घायल हो गए थे. अहमदाबाद जा रही यह बस भीषण दुर्घटना की शिकार हुई थी.

यह भी पढ़ें -

फोन ढूंढने के लिए डैम का पानी बहाने की परमिशन देने वाले अधिकारी पर 53, 000 रुपये जुर्माना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com