महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर अभी तक जो रुझान आए हैं उनमें एनडीए बंपर जीत की तरफ बढ़ती दिख रही है. अभी तक एनडीए 220 सीटों पर आगे चल रही है. अगर बात सिर्फ बीजेपी की करें तो वो अकेले 125 सीटों पर लीड कर रही है. ऐसे में इसकी प्रबल संभावना बनती दिख रही है कि बीजेपी महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो इस बात की भी संभावना है कि पार्टी हाईकमान देवेंद्र फडणवीस को ही एक बार फिर सीएम पद के लिए प्रोजेक्ट कर सकती है. यानी देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर महाराष्ट्र के सीएम बन सकते हैं. एक बार फिर सीएम बनने को लेकर बीते कुछ महीनों में देवेंद्र फडणवीस ने कई बयान दिए थे. बीते दिनों एनडीटीवी मराठी कॉन्क्लेव में भी जब एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया ने देवेंद्र फडणवीस से मुख्यमंत्री पद को लेकर सवाल पूछा था तो उन्होंने उस दौरान इशारों-इशारों में ही अपनी बात रखी थी.
"लोग मुझे CM समझते है...ये समस्या नहीं समाधान है"
— NDTV India (@ndtvindia) November 23, 2024
महाराष्ट्र चुनाव में बंपर बढ़त की ओर NDA. NDTV मराठी कॉन्क्लेव में जब देवेंद्र फडणवीस ने दिया था ये इशारा.@sanjaypugalia | #DevendraFadnavis | #Maharashtra | #NDTVMarathiConclave । #ResultsWithNDTV pic.twitter.com/mnWevi5NBZ
"ये समस्या नहीं समाधान है"
मराठी कॉन्क्लेव के दौरान जब एनडीटीवी के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से पूछा था कि जब मैं महाराष्ट्र में लोगों से पूछता हूं तो वो आपको प्रैक्टिकली मुख्यमंत्री मानकर चलते हैं, तो ये भी एक समस्या है. इसपर देवेंद्र फडणवीस ने मुस्कुराते हुए कहा था कि आपको लाइटर मोड पर कह दूं कि मैं इसे कोई समस्या नहीं बल्कि समाधान मानता हूं. इसका मतलब मैं मुख्यमंत्री बनने जा रहा हूं ऐसा मानकर मत चलिए, मैं सिर्फ ये कह रहा हूं कि ये कोई समस्या नहीं बल्कि ये एक समाधान है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं