विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2021

'PM नरेंद्र मोदी को भी ऐसा करना चाहिए' : बीजेपी की मांग पर महाराष्‍ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले का 'पलटवार'

महाराष्‍ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने सुबह कहा था, ‘‘अगर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शीतकालीन सत्र में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं तो उन्हें किसी अन्य को प्रभार दे देना चाहिए.

'PM नरेंद्र मोदी को भी ऐसा करना चाहिए' : बीजेपी की मांग पर महाराष्‍ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले का 'पलटवार'
नाना पटोले ने कहा, सीएम उद्धव ठाकरे का स्वास्थ्य अच्छा है और वह विधानमंडल के सत्र में हिस्सा लेंगे
मुंबई:

Maharashtra : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के स्वस्थ होने तक किसी अन्य को प्रभार सौंपने की भारतीय जनता पार्टी (BJP)की मांग पर पलटवार करते हुए राज्‍य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले (Nana Patole)ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)को भी ऐसा करना चाहिए. रीढ़ की हड्डी की सर्जरी के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रहे ठाकरे राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में नहीं आए. उनके बेटे और मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि जरूरत पड़ने पर वह सदन में उपस्थित होंगे.

हरियाणा में वैक्‍सीन की दोनों डोज नहीं लेने वालों को हो सकती है परेशानी, एक जनवरी 2022 से..

विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष पटोले ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा को पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसद में उपस्थिति देखनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई अवसरों पर लोकसभा और राज्यसभा में मौजूद नहीं रहते हैं. अगर प्रधानमंत्री सदन में मौजूद नहीं रहते तो उनका प्रभार भी किसी को दे दिया जाना चाहिए.''कांग्रेस नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का स्वास्थ्य अच्छा है और वह विधानमंडल के सत्र में हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘मेरी उनसे बातचीत हुई है लेकिन विपक्ष बिना कारण मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहा है.''

मुंबई में 8 दिनों में कोरोना के एक्टिव मामले 22% बढ़ने के बीच ‘Delmicron' पर चर्चा,

गौरतलब है कि महाराष्‍ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने सुबह में कहा था, ‘‘अगर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शीतकालीन सत्र में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं तो उन्हें किसी अन्य को प्रभार दे देना चाहिए. विधान मंडल की कार्यवाही से मुख्यमंत्री का अनुपस्थित रहना अनुचित है.''

संसद में जया बच्चन ने बीजेपी को लगाई कड़ी फटकार

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com