स्थानीय भाजपा नेता और महाजन के पुराने सहयोगी राजेश अग्रवाल ने बताया, "महाजन को बुधवार शाम बुखार की शिकायत पर शहर के बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. लेकिन इलाज के बाद अब उन्हें बुखार नहीं है और वह आरटी-पीसीआर जांच में कोविड-19 से भी मुक्त पाई गई हैं."
जबलपुर (Jabalpur) में जीवन रक्षक दवा रेमडिसिविर (Remdesivir) इंजेक्शन की कालाबाजारी में लिप्त दो आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की गई है. उनको 6 माह केन्द्रीय जेल में निरूद्ध किया गया है. दोनों आरोपियों ने स्वतंत्र कार्तिक अग्निहोत्री को कोरोना वायरस संक्रमण में उपयोग होने वाला रेमडिसिविर इंजेक्शन 18 हजार रुपये में बेचा था.
मंत्री के कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा, केंद्रीय मंत्री ने डॉक्टरों और नर्सों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे शख्स को रोकने का प्रयास किया था.
महिला के पति इब्राहिम, जो केवल 8वीं तक ही पढ़े हैं, ने सही निर्णय लेकर साहस दिखाते हुए पत्नी को समय रहते अस्पताल पहुंचाया. इब्राहिम ने बताया कि अभी भी ऑक्सीजन की कमी हो रही है. ऑक्सीजन शहर में मिल नहीं रही है,
कोरोना संक्रमण के चलते इस युवती की मां की मौत हुई थी. परिजनों के विरोध के बावजूद युवती मल्टी की पांचवी मंजिल की बालकनी से नीचे कूदने के लिए लटक गई. घर की महिलाएं कुछ देर युवती को नीचे गिरने से बचाने के लिए संघर्ष करती रहीं लेकिन उनकी कोशिश नाकाम हुई.
Chhattisgarh Coronavirus Update: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 14,519 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 5,88,818 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आज संक्रमण के 14,519 मामले सामने आए हैं.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा जिले में ट्रिपल मर्डर की एक बड़ी वारदात सामने आई है. यहां उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत भैंसमा ग्राम पंचायत के निवासी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अविभाजित मध्य प्रदेश में उप-मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय प्यारेलाल कंवर (Pyarelal Kanwar) के बेटे हरीश कंवर, उनकी पत्नी सुमित्रा कंवर और 6 वर्षीय बेटी आशी की अज्ञात लोगों ने बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस (Chhattisgarh Police) मामले की जांच कर रही है.
बीएसएफ जवान विनोद तिवारी ने आशा भरी नजरों से लोगों से मदद की गुहार लगाई तब कहीं जाकर उनकी पत्नी को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बीएसएफ के इस जवान का कहना है, 'पत्नी के कोरोना संक्रमित होने की खबर जैसे ही उन्हें लगी तो वह ड्यूटी से 4 दिनों की छुट्टी लेकर उसके इलाज के लिए घर आए हैं .'
चीन में 40 साल के बैंकर मनोज शर्मा की इंदौर में कोरोना से मौत हो गई, लेकिन उनका परिवार चीन में है और उनकी मां को इसकी जानकारी नहीं दी गई है. उनका अंतिम संस्कार एक सामाजिक कार्यकर्ता ने किया और परिवार ने वीडियो कॉल पर उन्हें अंतिम विदाई दी.
मध्यप्रदेश में कोरोना संकट और मरीजों के इलाज में बदइंज़ामियों के मामले में जबलपुर हाईकोर्ट ने अपना सुरक्षित रखा फैसला सुना दिया है. उन्नचास पन्नों के अपने फैसले में हाईकोर्ट ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के हालात भयावह हैं और ऐसे हालात में हाईकोर्ट मूकदर्शक बनकर नहीं रह सकता है. राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा की पत्र याचिका सहित 6 जनहित याचिकाओं पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को विस्तृत दिशा निर्देश दिए हैं.
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई है. करेली तहसील स्थित कपरगांव निवासी 30 साल के युवक को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उसके बड़े भाई रतनेश दुबे ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, इलाज के दौरान मौत के बाद मृतक का शव दो घंटे तक अस्पताल में ही रखा रहा.
हिंदू समुदाय में लम्बे अंतराल के बाद वैवाहिक मुहूर्तों का सोमवार से शुरू होने वाले हफ्ते से प्रारंभ होने जा रहा है, लेकिन महामारी के घातक प्रकोप के कारण यहां प्रशासन ने फिलहाल विवाह समारोहों को मंजूरी देने से इनकार कर दिया है. नतीजतन सैकड़ों शादियां टल गई हैं और लोगों की "बैंड-बाजा-बारात" की योजना धरी की धरी रह गई है. जिलाधिकारी मनीष सिंह ने रविवार को "पीटीआई-भाषा" को बताया,
कोरोना संक्रमण के साथ साथ संसाधनों की कमी और अस्पतालों की लापरवाही अब मरीजों की जान पर आफत बनकर टूट रही है. मध्य प्रदेश के शहडोल में ऐसा कुछ नजारा देखने को मिला, जहां ऑक्सीजन की कमी के चलते 6 मरीजों की मौत हो गई. यह सभी मरीज शहडोल के मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में शनिवार को आग लगने से कोरोना वायरस से संक्रमित पांच मरीजों की मौत हो गई. रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने शनिवार को बताया कि शहर के पचपेड़ी नाका क्षेत्र में स्थित राजधानी अस्पताल में आज शाम आग लगने से पांच मरीजों की मौत हो गई है.
वायरस से एमपी में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,491 हो गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 11,269 और लोगों के कोरोना से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है.
Madhya Pradesh Coronavirus: भोपाल के हमीदिया अस्पताल से 850 रेमडेसिविर (Remdesivir) इंजेक्शन चोरी हो गए. यह इंजेक्शन आज ही मरीजों को लगने थे. जिला प्रशासन ने कल ही अस्तपाल को यह इंजेक्शन उपलब्ध करा दिए थे. अस्पताल प्रशासन और अधिकारी इस मामले की जांच में जुट गए हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.
इंदौर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर आरपीएफ के एक सिपाही जितेन्द्र कुमार सामवेदीन ने चलती ट्रेन में चढ़ने की जल्दबाजी करते वक्त ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गैप में फंसे दो यात्रियों की जान बचाई है, जिसके लिए उन्हें इनाम देने की घोषणा हुई है.
मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही लोगों की परेशानी को बढ़ा रही है. ताजा मामला विदिशा का है, जहां एक मरीज को अस्पताल प्रशासन ने दो बार मृत घोषित कर दिया. दूसरी बार सूचना मिलने पर तो परिवार वालों ने अंतिम संस्कार की तैयारियां भी शुरू कर दी थी, लेकिन कुछ ही देर में अस्पताल प्रशासन को अपनी गलती का आभास हुआ और उन्होंने तुरंत परिजनो को इसकी जानकारी दी.
गंगा किनारे हजारों की संख्या में बिना मास्क के कंधे से कंधे मिलाए दिख रहे श्रद्धालु यह चिंता बढ़ा रहे हैं कि इससे वहां और जब ये घरों को लौटेंगे तो पूर देश में कोरोना वायरस फैल सकता है. हालांकि, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कुंभ मेले के आयोजन पर सफाई दी है कि कोरोना के लिए निर्धारित दिशानिर्देशों, फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है.
राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि राज्य शासन ने कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए पूर्व में ही सभी निजी अस्पतालों के 50 प्रतिशत बिस्तर कोविड मरीजों के लिए आरक्षित करने का निर्णय लिया था.