प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मार्च से लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं. पीएम मोदी गुरुवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी गुरुवार को असम में रहेंगे. वे वहां दो रैलियों को संबोधित करेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी गुरवार को प्रातः 11 बजे उत्तर प्रदेश के मेरठ में जन-सभा को संबोधित करेंगे. यह सभा मेरठ में मोदीपुरम के पास होगी. इसके पश्चात प्रधानमंत्री दोपहर सवा एक बजे रुद्रपुर (उत्तराखंड) के मोदी मैदान में जन-सभा को संबोधित करेंगे. शाम पांच बजे वे जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले के भालवाल में अखनूर ब्रिज के पास रैली को संबोधित करेंगे.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को दोपहर दो बजे असम के कालियाबोर में और अपराह्न साढ़े तीन बजे जोरहट में जन सभाओं को संबोधित करेंगे.
ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश की 100 से अधिक लोकसभा सीटों पर आम लोगों से सीधा संवाद कर चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं