विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2022

पटाखे से अगर जल गए हैं हाथ तो जानिए किन बातों का ध्यान रखना है जरूरी, कुछ घरेलू नुस्खे आएंगे काम 

Minor Burns On Hands: पटाखे जलाते हुए हाथ कई बार हल्के जल जाते हैं. जलने पर कुछ बातों का ख्याल रखें. साथ ही, हाथों को जल्दी ठीक करने के लिए कुछ उपाय अपनाए जा सकते हैं.

पटाखे से अगर जल गए हैं हाथ तो जानिए किन बातों का ध्यान रखना है जरूरी, कुछ घरेलू नुस्खे आएंगे काम 
Firecracker Burns: हाथों पर हल्के-फुल्के जले के निशान पड़ गए हैं तो कुछ नुस्खे आएंगे काम. 

Home Remedies: दीवाली पर सबसे आम दिक्कतों में से एक है पटाखों से हाथ जलना. बच्चे हों या बड़े किसी के भी हाथ करीब से पटाखे (Firecrackers) जलाने पर हल्के-फुल्के जल सकते हैं. ऐसे में इन जलने के निशानों को दूर करने और घाव को जल्दी भरने के लिए कुछ घरेलू उपाय अपनाए जा सकते हैं. पटाखे, फुलझड़ी, चकरी या फिर दीये से जले हाथों (Hand Burns) पर यह नुस्खे अच्छा असर दिखाते हैं. साथ ही, यह भी जानिए जली हुई स्किन पर किन चीजों को लगाने से परहेज किया जाना चाहिए. 

Parenting Tips: माता-पिता की ये 5 आदतें बच्चों पर डालती हैं बुरा असर, जानिए इन्हें बदलना क्यों है जरूरी 

जले हाथों के लिए घरेलू उपाय | Home Remedies For Hand Burns 

ठंडा पानी 


हाथों को ठंडे पानी में डुबाने पर जले हुए हिस्से की जलन (Burning Sensation) कम होती है. जिस समय हाथ जला है उस वक्त तो नल के बहते पानी के नीचे हाथों को रखना ही चाहिए इसके अलावा जब भी हाथों मे जलन महसूस हो तो हाथों को कुछ देर ठंडे पानी में डुबाया जा सकता है. ऐसा बहुत ज्यादा देर तक करने से बचें. 

पेट्रोलियम जैली 


माइनर बर्न (Minor Burn) के लिए पेट्रोलियम जैली का इस्तेमाल किया जा सकता है. आप सुबह से शाम तक 2 से 3 बार इस जैली का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि आप जले हुए हिस्से पर टूथपेस्ट का इस्तेमाल ना करें. यह सिर्फ तकलीफ बढ़ाने का काम करेगा. 

एलोवेरा 

एलोवेरा बहुत सी क्रीम और मॉइश्चराइजर्स में इस्तेमाल किया जाता है. एलोवेरा जैल को आप हल्के जले घाव पर लगा सकते हैं. यह हीलिंग प्रोसेस को बढ़ाने का काम करेगा, साथ ही घाव सूखकर खुजली नहीं होगी. इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण जले हुए हिस्से पर बैक्टीरिया को पनपने से रोकते हैं. 

धूप से बचकर रहें 


जले हुए हिस्से पर धूप लगाने से परहेज करें. धूप हाथों पर जलन को बढ़ा सकती है. इसके अलावा धूप में घाव को खुला ना छोड़ने के लिए हल्के और ना चिपकने वाले कपड़े पहनें जिनका बाजू लंबा हो और हाथ भी इससे ढके रहें. 

इन बातों का रखें ध्यान 

  • अगर जले हुए हिस्से पर फफोले (Blisters) नजर आ रहे हैं तो उन्हें फोड़ने या स्किन को खींचने की कोशिश ना करें. 
  • ठंडे पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन हाथों की सिंकाई के लिए बर्फ ना लें. इससे ब्लड क्लोट्स यानी खून का थक्का जमने का खतरा रहता है. 
  • रूई को घाव पर ना लगाएं क्योंकि रूई घाव पर चिपक सकती है. 
  • अगर घाव ज्यादा या गहराता दिखे तो डॉक्टर को दिखाने से झिझके नहीं. 
     

बालों पर कमाल का असर दिखाता है यह एक फूल, जान लीजिए Long Hair के लिए इस्तेमाल करने का तरीका

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

दिवाली 2022: वरुण धवन और नताशा दलाल ने त्‍योहार के लिए चुनी खूबसूरत ड्रेस 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: