
Lucknow Super Giants vs Punjab Kings Highlights: प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर के अर्द्धशतकों के दम पर पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जांयट्स को 8 विकेट से हरा दिया. यह पंजाब की सीजन की लगातार दूसरी जीत है. इस जीत के साथ ही पंजाब अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. (Scorecard)
सुपर जाइंट्स के 172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स के लिए प्रभसिमरन ने 34 गेंद में तीन छक्कों और नौ चौकों की मदद से 69 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर ने 30 गेंदों पर चार छक्के और तीन चौके की मदद से नाबाद 52 रन बनाए, जिसके दम पर पंजाब ने 16.2 ओवर में दो विकेट पर 177 रन बनाकर जीत हासिल की. प्रभसिमरन और अय्यर के बीच दूसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी हुई जबकि अय्यर और निहाल वढेरा ने तीसरे विकेट के लिए 67 रन की अटूट साझेदारी की. लेग स्पिनर दिग्वेश राठी सुपर जाइंट्स के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 30 रन देकर दो विकेट चटकाए.
लखनऊ सुपर जांयट्स ने आईपीएल 2025 के 13वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 171 रन बनाए हैं और पंजाब किंग्स को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य दिया है. लखनऊ के लिए निकोलस पूरन एक फिर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 30 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 44 रनों की पारी खेली. जबकि आयुष बडोनी ने 33 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों के दम पर 41 रनों की पारी खेली. उनके अलावा मार्करम ने 28 तो अब्दुल समद ने 27 रनों की पारी खेली. पंजाब के लिए अर्शदीप सबसे सफल बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 43 रन देते हुए 3 विकेट झटके.
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी दोनों टीमें
लखनऊ सुपर जाइंट्स प्लेइंग इलेवन: मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, रवि बिश्नोई.
पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.
IPL 2025 Lucknow Super Giants vs Punjab Kings Highlights, Straight from Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं