विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2025

अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है? सुनीता विलियम्स के जवाब में हिमालय, मुंबई के साथ इसका जिक्र आया 

अंतरिक्ष में 286 दिन गुजारने के बाद आईं सुनीता विलियम्स से पूछा गया कि भारत अंतरिक्ष से कैसा दिखता है, तो उन्होंने जवाब दिया, "अद्भुत, बिल्कुल अद्भुत."

अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है? सुनीता विलियम्स के जवाब में हिमालय, मुंबई के साथ इसका जिक्र आया 
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर
एएफपी

अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है? जब आज से चार दशक पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा से तात्कालिक पीएम इंदिरा गांधी ने यह सवाल किया था तो उन्होंने जवाब में मुहम्मद इकबाल की लाइन "सारे जहां से अच्छा" दोहराई थी. अब भारतीय मूल की अंतरिक्षात्री सुनीता विलियम्स से ठीक यही सवाल किया गया.

अंतरिक्ष में 286 दिन गुजारने के बाद आईं सुनीता से पूछा गया कि भारत अंतरिक्ष से कैसा दिखता है, तो उन्होंने जवाब दिया, "अद्भुत, बिल्कुल अद्भुत." विलियम्स ने कहा, "भारत अद्भुत है. जब भी हम हिमालय के ऊपर से गुजरे, बुच ( बुच विलमोर उनके साथी अंतरिक्ष यात्री हैं) को अविश्वसनीय तस्वीरें मिलीं, यह बिल्कुल आश्चर्यजनक है."

भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष सुनीता विलियम्स अक्सर अपनी भारतीय जड़ों के बारे में बात करती हैं. उन्हें अंतिरक्ष में नजर आ रहा था भारत के पश्चिम में मछली पकड़ने के बेड़े से लेकर उत्तर में विशाल हिमालय तक. यह उनके लिए घर से दूर एक घर था.

उन्होंने बताया, "मैंने पहले इसका जिक्र इस लहर की तरह किया है जो स्पष्ट रूप से तब हुई जब प्लेटें टकराईं और फिर, जैसे ही यह भारत में बहती है, यह कई-कई रंगों में होती है. मुझे लगता है कि जब आप पूर्व से गुजरात और मुंबई में आते हैं, और (आप देखते हैं) मछली पकड़ने का बेड़ा जो वहां तट से दूर है, यह आपको थोड़ा सा संकेत देता है, यहां हम भारत के उपर हैं. पूरे भारत में, मुझे लगता है कि मुझे रोशनी का नेटवर्क नजर आ रहा था और बड़े शहरों से छोटे शहरों तक जा रहा था. रात को देखना अविश्वसनीय था. दिन के दौरान निश्चित रूप से हिमालय ध्यान खींचता था."

59 साल की सुनीता विलियम्स नासा के आने वाले एक्सिओम मिशन को लेकर भी उत्साहित हैं जो चार अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में ले जाएगा. इनमें भारतीय वायु सेना के टेस्ट पायलट और इसरो अंतरिक्ष यात्री सुभांशु शुक्ला भी शामिल हैं.

उन्होंने कहा, "यह बहुत बढ़िया है. उनके पास एक होमटाउन हीरो होगा, उनका अपना जो इस बारे में बात करने में सक्षम होगा कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन उनके नजरिए से कितना अद्भुत है."

विलियम्स से यह भी पूछा गया कि क्या वह भारत के स्पेस फ्लाइट प्रोग्राम में मदद करेंगी. उन्होंने जवाब दिया, "मुझे उम्मीद है कि हम किसी समय मिल सकते हैं और भारत में अधिक से अधिक लोगों के साथ अपने अनुभव शेयर कर सकते हैं. ऐसा क्यों संभव है क्योंकि यह एक महान देश और एक और अद्भुत लोकतंत्र है. वह अंतरिक्ष देशों में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहा है और उसका हिस्सा बनना और उनकी मदद करना पसंद करेगा."

दरअसल NASA क्रू-9 के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर और निक हेग ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से हाल ही में लौटने के बाद सोमवार, 31 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. यहीं उन्होंने अपने दिल की बात रखी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com