विज्ञापन

सिर घूम जाएगा, 15 सेकेंड में खोजने हैं तस्वीर में छिपे 'Y', केवल तेज दिमाग लोग ही कर सकते हैं सॉल्व

Optical Illusion: नीचे दी गई Optical illusion की इमेज को देकर आपको बताना है कि इसमें कितने Y हैं. इस इमेज में आपको काफी सारे X दिखेंगे और इन्हीं X में कुछ Y छुपे हुए हैं. आपको इन Y को खोजना है. इसका जवाब आपको 15 सेकेंड के अंदर देना होगा.

सिर घूम जाएगा, 15 सेकेंड में खोजने हैं तस्वीर में छिपे 'Y',  केवल तेज दिमाग लोग ही कर सकते हैं सॉल्व
Viral Optical Illusion Image: इस तस्वीर को देखकर बताएं इसमें कितने Y हैं.

आज हम एक इमेज क्विज लेकर आए हैं. इस इमेज क्विज का जवाब देने के लिए आपके पास 15 सेकेंड होंगे. 15 सेकेंड के अंदर ही आपको उत्तर देना होगा. ऊपर दी गई इमेज में कई सारे X दिख रहे हैं. इन्हीं X में कुछ Y में छुपे हुए हैं. आपको काउंट करके बताना है कि इस इमेज में कितने Y हैं. ऑप्टिकल इल्यूजन वाले इस क्विज का जवाब देना इतना आसान नहीं है. जब आप इस इमेज को गौर से देखेंगे तो सिर घूम जाएगा. इसका जवाब देने के लिए बेहद ही ध्यान से इमेज को देखना होगा. आपका समय अब शुरू होता है. 

कितने हैं 'Y', जान लें उत्तर 

इस इमेज में कुल 5 Y हैं. अगर आप ध्यान से देखें तो एक Y

Latest and Breaking News on NDTV

अगर आप इसका जवाब नहीं दे पाए तो कोई बात नहीं. आपके पास एक ओर मौका हैं. अब आपको नीचे दी गई इमेज में  नंबर 87 को खोजना  है और बताना है कि 78 के बीच कितने 87 लिखे हुए हैं. 

इस इमेज में कितने 87 हैं 

Latest and Breaking News on NDTV

उत्तर- इस इमेज में कुल एक 87 नंबर है. जो कि सबसे नीचे वाली लाइन में हैं.  

तो ये थे आज के Optical illusion से जुड़ी दो तस्वीरें, अगर आप सही जवाब नहीं दे पाए तो कोई बात नहीं, हम जल्द ही औ ऐसे सवाल आपके लिए लाने वाले हैं. जो कि Optical illusion से जुड़े होंगे. आपको बता दें कि कई बार कॉम्पिटेटिव एग्जाम में भी Optical illusion के सवाल पूछ लिए जाते हैं. इसलिए इनकी प्रैक्टिस करते रहें.

Quiz: इसे सॉल्व करके दिखाओ तो जानें, केवल शातिर दिमाग वाले ही दे पाते हैं इसका जवाब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com