हुर्रियत नेता मीरवाइज 4 साल बाद नजरबंदी से रिहा, अब मस्जिद में पढ़ा सकेंगे जुमे की नमाजEdited by स्वेता गुप्ता, Updated: 22 सितम्बर, 2023 1:05 PMअंजुमन औकाफ जामिया मस्जिद ने एक बयान जारी कर कहा कि पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को उनसे मुलाकात की और बताया कि मीरवाइज को शुक्रवार की नमाज (Friday Namaz) का नेतृत्व करने की अनुमति दे दी गई है.जम्मू-कश्मीर पुलिस का अधिकारी आतंकवादी गुर्गे के साथ कथित संबंधों के आरोप में गिरफ्तारReported by नज़ीर मसूदी, Translated by अनिशा कुमारी, Updated: 22 सितम्बर, 2023 8:44 AMJammu kahsmir News: सूत्रों का कहना है कि जुलाई में गिरफ्तार आतंकी और आरोपी के फोन की जांच से पता चला है कि आदिल मुश्ताक लगातार आतंकवादी कार्यकर्ता के संपर्क में था. उसने कथित तौर पर उसे कानून से बचने का उपाय भी बताया.सुरक्षाबल-आतंकी मुठभेड़ : पूर्व DGP ने बताया अनंतनाग इलाके में इतना कठिन क्यों है ऑपरेशन?Reported by राजीव रंजन, Edited by आलोक कुमार ठाकुर, Updated: 16 सितम्बर, 2023 5:13 PMअनंतनाग में आतंकियों के साथ जारी मुठभेड़ पर जम्मू कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैध ने एनडीटीवी से कहा, "आप अनंतनाग के कोकरनाग का ऑपरेशन जो देख रहे होंगे, यह कितना डिफिकल्ट एरिया है. पहाड़ी इलाका है. धने जंगल में लगभग 70 से 80 डिग्री सीधी चढ़ाई है और दूसरी तरफ खाई है.सुप्रीम कोर्ट में अनुच्छेद 370 पर बहस के बाद निलंबित जम्मू-कश्मीर के लेक्चरर बहालReported by नज़ीर मसूदी, Edited by अभिषेक पारीक, Updated: 3 सितम्बर, 2023 11:08 PMजम्मू-कश्मीर सरकार ने रविवार को निलंबन आदेश को रद्द कर दिया. साथ ही भट को "अपने मूल पोस्टिंग स्थान पर वापस रिपोर्ट करने" के लिए कहा गया है.जम्मू-कश्मीर : राजौरी में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, सेना ने शक्तिशाली IED को किया निष्क्रिय Reported by राजीव रंजन, Edited by अभिषेक पारीक, Updated: 3 सितम्बर, 2023 7:22 PMजमीन में गड़े टिफिन बॉक्स की जांच की गई तो इसके शक्तिशाली आईईडी होने का पता चला. बाद में जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह सवा आठ बजे सेना की बम डिस्पोजल यूनिट ने आईआईडी को निष्क्रिय कर दिया. ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक का सबसे महत्वपूर्ण एजेंडा यह होगा कि 2024 का चुनाव कैसे जीता जाए: फारूक अब्दुल्लाReported by भाषा, Edited by आलोक कुमार ठाकुर, Updated: 31 अगस्त, 2023 1:54 AMजम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एक सितंबर तक यह स्पष्ट हो जाना चाहिए कि ‘इंडिया’ का संयोजक कौन होगा या पहले स्थान पर एक संयोजक की आवश्यकता है या नहीं. उन्होंने बताया कि जम्मू से पैंथर्स पार्टी भी 31 अगस्त और एक सितंबर को यहां गठबंधन की बैठक में भाग लेगी.उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू कश्मीर में शांति के लिए सुरक्षा बलों की भूमिका की सराहना कीReported by भाषा, Updated: 19 अगस्त, 2023 4:41 AMउपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने समाज के हर वर्ग, कारोबारी घरानों और संगठनों से सैनिकों के लिए बेहतर सुविधाएं बनाने की दिशा में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए एक इकाई और एक टीम के रूप में साथ आने का आह्वान किया.अमरनाथ यात्रा: 'छड़ी मुबारक' को श्रीनगर के शंकराचार्य मंदिर ले जाया गयाReported by भाषा, Edited by आलोक कुमार ठाकुर, Updated: 16 अगस्त, 2023 4:44 PMपवित्र छड़ी के संरक्षक दीपेंद्र गिरि ने कहा कि विशेष अनुष्ठान के अवसर पर शंख ध्वनि के बीच वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 'पूजन' किया गया. गिरि ने बताया कि पवित्र छड़ी के साथ आए साधुओं ने पूजा और अनुष्ठान में भाग लिया और जम्मू-कश्मीर की शांति और समृद्धि के लिए सामूहिक रूप से प्रार्थना भी की गई."ये मेरे देश का झंडा" : कश्मीर के सोपोर में हिजबुल आतंकी के भाई ने अपने घर पर लहराया तिरंगा Reported by भाषा, Updated: 14 अगस्त, 2023 7:58 PMसन 2019 में संविधान का अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने से पहले उत्तरी कश्मीर का सोपोर तीन दशक से अधिक समय तक आतंकवादियों एवं अलगाववादियों का गढ़ रहा था. HC के आदेश के बाद करगिल में पार्टी के चिन्ह पर एलएएचडीसी चुनाव लड़ेगी नेशनल कॉन्फ्रेंसReported by भाषा, Updated: 11 अगस्त, 2023 3:12 AMन्यायमूर्ति सिंधु शर्मा ने बुधवार को अपने पांच पृष्ठ के आदेश में कहा, “यह ध्यान में रखते हुए कि एलएएचडीसी (करगिल) के आगामी चुनाव की घोषणा हो चुकी है, याचिकाकर्ता-पार्टी (नेशनल कॉन्फ्रेंस) को पहले से आवंटित आरक्षित चिन्ह (हल) को अधिसूचित कराने के लिए प्रतिवादी (लद्दाख चुनाव विभाग) के कार्यालय से संपर्क करने का निर्देश दिया जाता है.''श्रीनगर में जी-20 के सफल आयोजन के बाद कश्मीर में विदेशी पर्यटकों का आगमन बढ़ाReported by भाषा, Edited by आलोक कुमार ठाकुर, Updated: 8 अगस्त, 2023 5:18 AMथाईलैंड, मलेशिया और इंडोनेशिया जैसे दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के पर्यटकों के अलावा इटली, स्पेन, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे पश्चिमी देशों से भी बड़ी संख्या में सैलानियों ने भी इस मौसम में कश्मीर की यात्रा की.जम्मू कश्मीर: 31 सप्ताह की कड़ी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद अग्निवीरों का पहला बैच हुआ तैयारTranslated by अनिशा कुमारी, Updated: 7 अगस्त, 2023 12:39 PMजेएके एलआई रेगट सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर एचएस बर्न ने अग्निवीरों को शुभकामनाएं दीं और उनके प्रशिक्षण के सफल समापन पर बधाई दी.जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना ने घुसपैठ की कोशिश विफल की, एक आतंकवादी मारा गयाReported by भाषा, Updated: 7 अगस्त, 2023 1:42 AMजम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना ने रविवार को नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की एक कोशिश को विफल कर दिया और इस दौरान एक आतंकवादी को मारा गिराया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, संभावित घुसपैठ के प्रयासों की सूचना के आधार पर कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर के दखें-अमरोही इलाके में पुलिस और सेना ने एक संयुक्त घेराबंदी तथा तलाशी अभियान शुरू किया था.सरकार ने कहा-अनुच्छेद 370 हटने से जम्मू कश्मीर में शांति आई, विपक्षी दलों ने किया विरोध प्रदर्शनReported by भाषा, Updated: 6 अगस्त, 2023 2:16 AMअनुच्छेद 370 को निरस्त करने के चार साल पूरे होने पर सरकार ने शनिवार को रेखांकित किया कि इस ‘‘ऐतिहासिक’’ फैसले से जम्मू कश्मीर में शांति और विकास की शुरुआत हुई, जबकि पीडीपी और कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.कश्मीर के कुलगाम में लापता हुआ सैनिक मिला, पुलिस करेगी पूछताछWritten by नज़ीर मसूदी, Edited by सूर्यकांत पाठक, Updated: 4 अगस्त, 2023 12:41 AMपिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में लापता हुआ एक सैन्यकर्मी मिल गया है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फेंट्री रेजिमेंट के राइफलमैन जावेद अहमद से मेडिकल जांच के बाद पूछताछ की जाएगी.हिज्बुल मुजाहिदीन की साजिश के मामले में NIA ने फरार आतंकी के घर पर छापेमारी कीReported by नीता शर्मा, Updated: 22 जुलाई, 2023 10:31 PMराष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार को हिज्बुल मुजाहिदीन (HM) के एक फरार आतंकी के आवासीय परिसर पर छापेमारी की. जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के रहने वाले रियाज अहमद उर्फ हजारी के घर पर छापेमारी की गई. एनआईए ने उस पर तीन लाख रुपये के इनाम की घोषणा कर रखी है. रियाज़ अहमद के घर की तलाशी में एक मोबाइल फोन जब्त किया गया, जिसका विश्लेषण किया जा रहा है.जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर.. भारी मात्रा में हथियार बरामदReported by राजीव रंजन, Edited by अभिषेक पारीक, Updated: 11 जुलाई, 2023 6:04 PMदो दिनों और दो रातों तक चले व्यापक तलाशी अभियान में एक आतंकवादी का शव बरामद किया गया है. वहीं माना जा रहा है कि दो घायल आतंकवादी जंगल का फायदा उठाकर नियंत्रण रेखा के पार भाग निकले. जम्मू-कश्मीर: श्रद्धालुओं से बावे वाली माता मंदिर में शालीन कपड़े पहनकर आने का आग्रहUpdated: 6 जुलाई, 2023 8:34 PMनोटिस में श्रद्धालुओं से शालीन कपड़े पहनने और मंदिर परिसर में प्रवेश करने से पहले सिर ढकने का अनुरोध किया गया है. साथ ही हाफ पैंट, बरमूडा शॉर्ट्स, मिनीस्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जींस और कैपरी पैंट पर प्रतिबंध लगा दिया है.अमरनाथ यात्रा: स्थानीय मुसलमानों ने कश्मीरियत और भाईचारे की भावना को जिंदा रखाReported by भाषा, Edited by आलोक कुमार ठाकुर, Updated: 5 जुलाई, 2023 7:39 PMजम्मू-कश्मीर में राजनीतिक माहौल और शेष हिस्सों में सुरक्षा परिदृश्य से इतर साल दर साल स्थानीय मुसलमानों का श्रद्धालुओं की सुगम यात्रा में सहयोग महत्वपूर्ण रहा है. मुसलमान, यात्रियों के रुकने के लिए तंबू लगाते हैं और जो लोग बाबा बर्फानी (प्राकृतिक रूप से बनने वाले बर्फ के शिवलिंग) के 3888 मीटर ऊंचाई पर बने मंदिर के मुश्किल पथ की यात्रा नहीं कर सकते हैं.Amarnath Yatra 2023: तीर्थयात्रियों का पहला जत्था बालटाल आधार शिविर से गुफा मंदिर के लिए हुआ रवानाReported by भाषा, Edited by अनिशा कुमारी, Updated: 1 जुलाई, 2023 10:48 AMAmarnath Yatra 2023: गांदरबल के उपायुक्त श्यामबीर ने कहा, "मैं यात्रियों से अनुरोध करता हूं कि वे अपने रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान (आरएफआईडी) टैग साथ रखें."12345»