Jammu Kashmir Heavy Snowfall: जम्मू कश्मीर में हुई भारी बर्फबारी से कई जगहों पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट फंस गए हैं. डोडा, बनिहाल सहित कई शहरों में बड़ी संख्या में लोग फंसे हैं. इस बीच वहां फंसे टूरिस्टों को वापस लाने के लिए स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही है. सीमा सड़क संगठन की टीम भी लोगों को बाहर निकालने की कवायद में जुटी है. बनिहाल में भारी बर्फबारी के बीच फंसे पर्यटकों को बाहर निकालने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई है. जिसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में बर्फबारी से ढके रेलवे ट्रैक से गुजरते हुए ट्रेने प्लेटफॉर्म पर पहुंचती नजर आ रही है.
#WATCH | Jammu and Kashmir | Special train operated for tourists as heavy snowfall in Banihal blocks the Jammu-Srinagar National Highway pic.twitter.com/UN3BnZeMHs
— ANI (@ANI) January 27, 2026
डोडा में राष्ट्रीय राइफल्स के 40 जवानों के सहित 60 लोगों को निकाला गया
दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बर्फ से ढंके क्षेत्र में फंसे ‘राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट' के 40 जवानों समेत 60 लोगों को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने निकाल लिया. रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी. प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि बीआरओ ने ‘प्रोजेक्ट संपर्क' के तहत 10,500 फुट की ऊंचाई पर स्थित चतरगला दर्रे पर बचाव एवं सड़क बहाली अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. यह दर्रा भद्रवाह-चतरगला मार्ग पर है.
प्रवक्ता ने बताया कि 35 सीमा सड़क कार्य बल (बीआरटीएफ) की 118 सड़क निर्माण कंपनी (आरसीसी) ने भारी बर्फबारी के एक दिन बाद 24 जनवरी को अभियान शुरू किया और लगभग 38 किलोमीटर सड़क को साफ किया. जो पांच से छह फीट बर्फ से ढकी हुई थी. बर्फबारी लगभग 40 घंटे तक जारी रही.

प्रवक्ता ने बताया कि 25 जनवरी की शाम तक मार्ग खोल दिया गया, जिससे फंसे हुए 20 नागरिकों और ‘4 राष्ट्रीय राइफल्स' (आरआर) के 40 जवानों को हथियारों व सामान के साथ सुरक्षित निकाला जा सका. बयान में कहा गया कि बचाव अभियान 26 जनवरी की सुबह पूरा हो गया और इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ.
बयान के मुताबिक, यह अभियान सेना के साथ घनिष्ठ समन्वय में चलाया गया, जिससे त्वरित राहत सुनिश्चित हुई और क्षेत्र में महत्वपूर्ण संचार संपर्क बहाल किए गए. इस बीच, प्रवक्ता ने बताया कि बीआरओ ने राजौरी जिले के कंडी-कोत्रंका क्षेत्र में भी सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बहाल कर दी है.
यह भी पढ़ें - Weather Alert: दिल्ली-NCR में फिर बढ़ेगा पारा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भारी बारिश की चेतावनी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं