विज्ञापन

जहां इंसान थर-थर कांप रहा था, वहां इंजीनियरों ने बचाई सैकड़ों बंदरों की जान, तस्वीरें दिल को छू लेंगी

Patnitop News: जम्मू के पटनीटॉप में भारी बर्फबारी के बीच इंसानियत की अनोखी मिसाल देखने को मिली. NHAI के इंजीनियरों ने अपनी जान जोखिम में डालकर बर्फ में फंसे सैकड़ों बंदरों को रेस्क्यू किया और उन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के साथ खाना भी खिलाया.

जहां इंसान थर-थर कांप रहा था, वहां इंजीनियरों ने बचाई सैकड़ों बंदरों की जान, तस्वीरें दिल को छू लेंगी
पटनीटॉप में मानवता की मिसाल
जम्मू:

जहां एक ओर जम्मू के पटनीटॉप में हो रही भारी बर्फबारी पर्यटकों के लिए खुशी लेकर आई है, वहीं दूसरी ओर यहां के बेजुबान जानवरों के लिए यह आफत बन गई है. हाल ही में पटनीटॉप से मानवता की एक ऐसी मिसाल सामने आई है, जिसने सबका दिल जीत लिया है. यहां नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के इंजीनियरों ने अपनी जान जोखिम में डालकर बर्फ में फंसे सैकड़ों बंदरों को रेस्क्यू किया.

Latest and Breaking News on NDTV

भूख और ठंड से बेहाल थे बेजुबान

घाटी में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण हाईवे के आस-पास के इलाकों में कई फीट बर्फ जमा हो गई थी. इस कारण भारी संख्या में बंदर पहाड़ियों और पेड़ों के बीच फंस गए थे. कई दिनों से बर्फ में दबे होने के कारण ये बेजुबान भूखे-प्यासे थे और चलने की स्थिति में भी नहीं थे.

Latest and Breaking News on NDTV

इंजीनियरों ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

जैसे ही NHAI के हाईवे इंजीनियर्स को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत मोर्चा संभाला. इंजीनियरों ने बताया, कि उन्होंने दोनों तरफ से ट्रैफिक को रुकवाया ताकि बंदर सुरक्षित तरीके से हाईवे पार कर सकें. वीडियो में देखा गया कि कैसे बंदर एक लंबी कतार बनाकर सुरक्षित स्थानों की ओर बढ़ रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

सिर्फ बचाया ही नहीं, खाना भी खिलाया 

रेस्क्यू के बाद इंजीनियर्स की टीम ने इन बंदरों के लिए खाने का भी इंतजाम किया. उन्हें ब्रेड, फल और अन्य खाद्य सामग्री दी गई. टीम के एक सदस्य ने बताया, 'स्नोफॉल की वजह से जानवरों के लिए खाने और रहने का संकट खड़ा हो गया था. हमने पहल की और अब यह हमारी रोज की रूटीन बन गई है कि हम इन तक खाना पहुंचाएं. सोशल मीडिया पर इस नेक कार्य की जमकर सराहना हो रही है. लोग इंजीनियरों की इस टीम को असली हीरो बता रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com