प्वॉइंट्स टेबल
मैच शेड्यूल
IPL 2022 Auction: मेगा नीलामी से पहले सोशल मीडिया पर सभी टीमों के बीच छिड़ी "जंग"
Written by बिक्रम कुमार सिंह,इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीज़न की मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को होगी. ये नीलामी बेंगलुरु में होने वाली है. मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में इस बार आईपीएल की कुल 10 टीमें हैं, जिनमें 590 खिलाड़ियों को ऑक्शन के लिए शामिल किया गया है.
भगवान ने इस धरती पर सिर्फ़ एक ही धोनी को बनाया है, जो अपने खेल से लोगों को रुला देते हैं
Written by बिक्रम कुमार सिंह,आज चेन्नई सुपरकिंग्स का मुक़ाबला दिल्ली कैपिट्लस के साथ था. ये मुक़ाबला बहुत ही दिलचस्प और बेहतरीन था. इस मैच में सीएसके के कप्तान धोनी ने 6 गेंदों में 18 रन बनाकर मैच को यादगार बना दिया. ऐसा लग रहा था कि पुराना महिया वापस आ गया है.
पाकिस्तान टीम में सरफराज़ के सेलेक्ट होने पर वीडियो हुआ वायरल, कह रहे हैं- धड़कन-धड़कन!
Written by बिक्रम कुमार सिंह,टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की तैयारी हो चुकी है. सभी देश ने अपनी टीमों की घोषणा कर दी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी विश्व कप के लिए घोषणा की है. टी20 विश्व कप टीम में पाकिस्तान टीम में एक साथ तीन बदलाव देखने को मिले हैं.
क्रिकेट मैदान पर ही दीपक चाहर ने अपनी गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज़, प्यार का हुआ 'लवडोज़'
Written by बिक्रम कुमार सिंह,फटाफट क्रिकेट में बहुत ही मजा आता है. जितना ये रोमांचक होता है, उतना ही बेहतरीन भी होता है. IPL के आने से क्रिकेट की दुनिया में चार चांद लग गई है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.
Viral Video: स्टंप करने में धोनी का कोई सानी नहीं, जो होनी को अनहोनी कर दे, वही है धोनी
Written by बिक्रम कुमार सिंह,जब भी धोनी का नाम ज़ेहन में आता है तो हमारे मन में एक ख़ुशी आती है, चेहरे पर मुस्कान आता है. दिल ख़ुश हो जाता है. किसको क्या पता था कि रांची का ये लड़का पूरी दुनिया में देश का झंडा बुलंद कर देगा.
चेन्नई ने जीत के मुंबई से लिया पिछली हार का बदला, सोशल मीडिया पर मीम्स की हुई बरसात
Written by बिक्रम कुमार सिंह,IPL 2021 का फिर से आगाज़ हो चुका है. आईपीएल के दूसरे हाफ के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने मुंबई इंडियंस को एक रोमांचक मैच में 20 रनों से हरा दिया. पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई ने छह विकेट पर 156 रन बनाए थे.
IPL 2021: भारत में कोरोना की गंभीर होती स्थिति पर बोले सुरेश रैना- यह अब मजाक नहीं है
Edited by राहुल सिंह,सुरेश रैना (Suresh Raina) ने ट्वीट किया, 'यह अब मजाक नहीं है. इतने सारे जीवन दांव पर लगे और जीवन में कभी इतना असहाय महसूस नहीं किया. चाहे हम कितनी भी मदद करना चाहें, लेकिन वाकई में हमारे पास संसाधन खत्म हो चुके हैं. इस देश का हर एक व्यक्ति जीवन बचाने के लिए एक-दूसरे के साथ खड़े रहने के लिए, सलाम का हकदार है.'
IPL 2021 पर कोविड का साया, DDCA के ग्राउंड स्टाफ के 5 सदस्य पॉजिटिव, CSK के दो स्टाफ मेंबर भी संक्रमण की चपेट में
Edited by आनंद नायक,इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पर कोविड-19 संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. सोमवार को दिल्ली जिला क्रिेकेट एसोसिएशन के ग्राउंड स्टाफ के पांच सदस्य कोरोना पॉजिटिव पए गए हैं. इस घटना क्रम के बाद दिल्ली में आईपीएल मैच आठ मई तक टाल दिए गए हैं.
IPL 2021 पर कोविड का साया : KKR के दो खिलाड़ी COVID-19 पॉज़िटिव, RCB के खिलाफ मैच का बदला कार्यक्रम
Reported by Rica Roy, Translated by विवेक रस्तोगी,अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सोमवार शाम 7:30 बजे से खेले जाने वाले मैच से पहले पता चला है कि कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के दो खिलाड़ी कोविड पॉज़िटिव पाए गए हैं. इस वक्त टूर्नामेंट में KKR प्वाइंट टेबल में 4 अंक के साथ सातवें स्थान पर है, जबकि RCB की टीम 10 अंक के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है.
कोरोना के जुड़े कारण के चलते आर. अश्विन ने IPL 2021 से अचानक लिया ब्रेक, ट्वीट करके दी जानकारी
Written by आनंद नायक,अश्विन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं इस साल आईपीएल से कल से ब्रेक लेने जा रहा हूं. मेरा परिवार कोविड-19 के खिलाफ लड़ रहा है और मैं इस मुश्किल समय में उन्हें हौसला/समर्थन देना चाहता हूं. यदि चीजें सही दिशा में रहीं तो मैं खेलने के लिए वापस लौट सकता हूं.' अपने इस ट्वीट के साथ अश्विन ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals )टीम को धन्यवाद दिया है.
DC vs SRH, IPL 2020: हैदराबाद का सूरज अस्त, दिल्ली पहली बार आईपीएल के फाइनल में
Reported by भाषा,IPL 2020: दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का अच्छा फैसला लिया और उसके नए ओपनर मारकस स्टोइनिस और शिखर धवन ने शुरुआती 6 ओवरों में 65 रन जोड़कर पावर-प्ले में पावरफुल शुरुआत दी. धवन ने बिल्कुल सही समय पर बल्ले से जलवा बिखेरते हुए 50 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों से बेहतरीन 78 रन बनाए. हेटमायर ने 22 गेंदों पर नाबाद 42 रन का योगदान दिया. और इससे दिल्ली कैपिटल्स की टीम कोटे के 20 ओवर में 3 विकेट पर 189 रन तक पहुंचने में कामयाब रही.
SRH vs RCB, IPL 2020: बेंगलोर टूर्नामेंट से बाहर, हैदराबाद 6 विकेट से जीता, विलियमसन का नाबाद अर्द्धशतक
Reported by भाषा, Edited by मनीष शर्मा,IPL 2020, Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore: हैदराबाद ने करो या मरो के बड़े मौके पर बेंगलोर की सितारों से सुसज्जित रॉयल चैलेंजर्स को कोटे के 20 ओवरों में 7 विकेट पर सिर्फ 131 रनों पर ही रोक दिया. बेंगलोर के सितारा बल्लेबाज विराट कोहली इस मैच में पारी शुरू करने उतरे, लेकिन वह सिर्फ 6 रन ही बना सके. हैदराबादी गेंदबाजों और फील्डरों नियमित अंतराल पर टीम विराट को झटके दिए. वह तो भला हो अनुभवी एबिडि विलियर्स का, जिन्होंने 43 गेंदों पर 56 रन बाए, तो एरॉन फिंच ने 32 रन की पारी खेली.
MI vs DC, IPL 2020: मुंबई इंडियंस छठी बार आईपीएल के फाइनल में, दिल्ली को दी 57 रन से मात
Reported by भाषा, Edited by मनीष शर्मा,IPL 2020, Mumbai Indians vs Delhi Capitals Live Score: मुंबई इ़ंडियंस ने श्रेयस अय्यर की टीम के सामने जीत के लिए 201 रनों का विशाल टारगेट रखा था. मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही आउट हो गए, लेकिन पहले क्विंटन डि कॉक के 40, सूर्यकुमार यादव के 51, ईशान किशन के नाबाद 55 रनों ने मुंबई को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया, लेकिन अलग से खास जिक्र करना होगा हार्दिक पंड्या का. यह हार्दिक ही थे, जिनके आतिशी तेवर से मुंबई ने दो सौ का आंकड़ा छुआ.
SRH vs MI, IPL 2020: मुंबई को 10 विकेट से रौंद हैदराबाद ने प्ले-ऑफ के लिए किया क्वालीफायी
Reported by भाषा,IPL 2020, Sunrisers Hyderabad vs Mumbai IIPL 2020: पहली पाली में बदले हुए क्लेवर में मुंबई की शुरुआत खराब रही, जब रोहित शर्मा सस्ते में आउट हो गए, लेकिन इंडियंस के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों और निचले क्रम में पोलार्ड ने उपयोगी योगदान दिया. क्विंटन डिकॉक ने 25, सूर्यकुमार ने 36 और ईशान किशन ने 33 रन दिया. निचले क्रम में केरोन पोलार्ड ने 25 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाए. और इस योगदान से इंडियंस कोटे के 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन तक पहुंचने में सफल रहे. संदीप शर्मा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए
DC vs RCB, IPL 2020: दिल्ली ने बेंगलोर को 6 विकेट हराया, पर दोनों टीमों ने किया प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफायी
Reported by भाषा,IPL 2020, DC vs RCB: दिल्ली से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद बेंगलोर ने दिल्ली के सामने जीतने के लिए 153 रन का लक्ष्य रखा था. बेंगलोर के लिए युवा देवदत्त पडिक्कल ने 50, एबीडि विलियर्स ने 35 और कप्तान विराट कोहली ने 29 रन का योगदान दिया और इससे बेंगलोर कोटे के 20 ओवरों में 7 विकेट पर 152 रन तक पहुंचने में कामयाब रहे. दिल्ली के लिए नॉर्जे ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.
KKR vs RR, IPL 2020: केकेआर की 60 रन से बड़ी जीत, राजस्थान प्ले-ऑफ की दौड़ से बाहर
Edited by मनीष शर्मा,KKR vs RR: इससे पहले राजस्थान से न्योता पाने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने उसके सामने कोटे के 20 ओवरों में जीत के लिए 192 रनों का टारगेट रखा है. केकेआर के लिए कप्तान इयोन मोर्गन ने 35 गेंदों पर नाबाद 68 रन बनाए, तो उनके अलावा युवा शुबमन गिल ने 36 और राहुल त्रिपाठी ने 39 रन बनाए. खासकर मोर्गन ने अपने तेवरों से केकेआर की गाड़ी को ट्रैक पर पटरी पर तेजी से दौड़ा दिया.
CSK vs KXIP, IPL 2020:चेन्नई ने पंजाब को 9 विकेट से हराया. रूतुराज गायकवाड़ ने ठोका अर्धशतक
CSK vs KXIP: आईपीएल 2020 (IPL 2020 CSK vs KXIP) के 53वे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 9 विकेट से हरा दिया. सीएसके की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और 62 रन बनाकर नाबाद रहे, अंबाती रायडु ने 30 रन की पारी खेली
RCB vs SRH, IPL 2020: हैदराबाद ने बेंगलोर को 5 विकेट से दी मात
Written by मनीष शर्मा,IPL 2020, RCB vs SRH: शुरुआती पाली की बात करें, तो अपने पहले गेंदबाजी चुनने के फैसले को सही साबित करते हुए हैदराबाद ने सुपर सितारों से सुसज्जित बेंगलोर (RCB) को कोटे के 20 ओवरों में 7 विकेट पर 120 रन ही बनाने दिए. शारजाह की इस रनों से भरपूर पिच पर हैदराबाद के गेंदबाजों ने बॉलिंग प्लॉन को एकदम सधे हुए तरीके से अंजाम दिया. न ही कप्तान विराट कोहली ही चले और न ही इस आसान पिच पर एबीडि विलियर्स ही टीम का कोई भला कर सके
DC vs MI: मुंबई इंडियंस ने 9 विकेट से हराया दिल्ली कैपिटल्स को, ईशान किशन का जोरदार अर्धशतक
IPL 2020: DC vs MI: ईशान किशन के शानदार 47 गेंद पर 72 रन की पारी के दम पर मुंबई ने दिल्ली को 9 विकेट से हरा दिया. जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम के 18 अंक हो गए हैं
KXIP vs RR Highlights: स्टोक्स और संजू की जोरदार पारियां, KXIP को 7 विकेट से हराकर RR प्लेऑफ की होड़ में बरकरार
Written by आनंद नायक,KXIP vs RR: स्टोक्स ने जहां 26 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 50 रन बनाए, वहीं संजू ने 25 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 48 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा रॉबिन उथप्पा ने 30, कप्तान स्टीव स्मिथ ने नाबाद 31 रन (20 गेंद, पांच चौके) और जोस बटलर ने नाबाद 22 रन (11 गेंद, एक चौका और दो छक्के) की पारी खेली.