Delhi vs Hyderabad, Qualifier 2: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सही समय पर लय हासिल करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दूसरे क्वालीफायर (Qualifier2) मुकाबले में अपनी पिछले लगातार चार मैचों की लय बरकरार नहीं रख सकी. और दिल्ली कैपिटल्स ने करो या मरो की लड़ाई में रविवार की रात अबुधाबी में हैदराबाद के सूरज को 17 रन से अस्त करते हुए टूर्नामेंट में फाइनल में प्रवेश कर लिया. दिल्ली कैपिटल्स से जीत के लिए मिले 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करत हुए हैदराबाद तभी पिछले पांव पर आ गया था, जब उसने पावर-प्ले के शुरुआती 6 ओवरों में सिर्फ 49 रन पर ही अपने 3 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन एक समय पर अनुभवी केन विलियमसन (78) और जम्मू-कशमीर के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने वाले युवा अब्दुल समाद (33) ने अपने अंदाज से पलड़ा हैदराबाद की तरफ झुका दिया.
Here it is! @DelhiCapitals win by 17 runs and march into the finals of #Dream11IPL 2020. pic.twitter.com/RRL8Ez8x1h
— IndianPremierLeague (@IPL) November 8, 2020
जब तक ये दोनों पिच पर थे, तब तक मुकाबला हैदराबाद की तरफ जाता दिख रहा था, लेकिन 17वें ओवर में विलियसन के आउट होने के साथ ही यह साफ हो गया कि कौन सी टीम फाइनल खेलने जा रही है!! यहां से रबाडा ने एक ही ओवर में तीन विकेट चटकाकर हैदराबाद की बची-खुची उम्मीदों में पलीता लगा दिया और कोटे के खत्म होने पर सनराइजर्स की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट पर 172 रन ही बना सकी और दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरकार जरूरत के मौके पर 17 रन से मैच जीतकर आईपीएल-13 के फाइनल में जगह बना ली, जहां मंगलवार को उसकी टक्कर रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस से होगी.
Three wickets in an over for @KagisoRabada25 and that may well be that!
— IndianPremierLeague (@IPL) November 8, 2020
Live - https://t.co/WGpwP2BIui #Dream11IPL #Qualifier2 pic.twitter.com/cujtLDoAaf
इससे पहले दिल्ली की तरफ से पारी का आगाज करने वाले स्टोइनिस जब तीन रन पर था तब होल्डर ने उनका कैच छोड़ा. स्टोइनिस ने संदीप पर दो चौके लगाये और फिर होल्डर (50 रन देकर एक विकेट) के ओवर में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बटोरे. वॉर्नर ने पावरप्ले का अंतिम ओवर स्पिनर शाहबाज नदीम को सौंपा लेकिन संदीप पर दो चौके लगाकर लय पकड़ने वाले धवन ने मिडविकेट पर छक्के और चौके से उनका स्वागत किया। पावरप्ले तक स्कोर बिना किसी नुकसान के 65 रन पहुंच गया. राशिद खान ने स्टोइनिस को बोल्ड करके सनराइजर्स को बड़ी राहत दिलायी, लेकिन दूसरे स्पिनर नदीम (चार ओवर में 48 रन) पिछले मैच की तरह प्रभाव नहीं छोड़ पाये। धवन ने उनकी गेंद पर छक्का जड़कर केवल 26 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया.
Stoinis with the big wicket of Kane Williamson.#SRH 147/5 https://t.co/WGpwP2BIui #Dream11IPL #Qualifier2 pic.twitter.com/46kzemUPbc
— IndianPremierLeague (@IPL) November 8, 2020
सनराइजर्स की पारी की बात करें, तो उसने पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए थे. कप्तान डेविड वार्नर (दो) को रबाडा ने इनस्विंग यार्कर पर बोल्ड किया. सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे प्रियम गर्ग (17) ने आर अश्विन और एनरिक नोर्जे पर छक्के लगाये, लेकिन स्टोइनिस ने उन्हें बोल्ड करने के बाद मनीष पांडे (21) को भी सीमा रेखा पर कैच करवाकर मैच का परिणाम तय करवा दिया. विलियमसन ने बीच बीच में लंबे शॉट खेलकर स्कोर बोर्ड चलायमान रखा लेकिन पिंच हिटर के तौर पर भेजे गये जैसन होल्डर (15 गेंदों पर 11) बल्लेबाजी में भी नहीं चले.
A solid 50-run partnership comes up between Kane Williamson and Abdul Samad.
— IndianPremierLeague (@IPL) November 8, 2020
Live - https://t.co/WGpwP2BIui #Dream11IPL #Qualifier2 pic.twitter.com/5ouWrwJS0k
विलियमसन ने 35 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. इस बीच उन्होंने प्रवीण दुबे, अक्षर पटेल, रबाडा और स्टोइनिस पर छक्के लगाए. समद ने नोर्जे पर छक्का और दो चौके लगाकर सनराइजर्स की उम्मीद बढ़ायी. सनराइजर्स को अंतिम चार ओवर में 51 रन चाहिए थे, लेकिन स्टोइनिस ने विलियमसन को आउट करके दिल्ली की जीत सुनिश्चित कर दी. रबाडा ने अपने आखिरी ओवर में समद, राशिद खान (11) और श्रीवत्स गोस्वामी (शून्य) को आउट किया.
दिल्ली की इलेवन में प्रवीण दुबे और हेटमायर आए हैं, तो पृथ्वी शॉ को जगह नहीं मिली है, जबकि हैदराबाद के लिए दुख की बात यह है कि ऋिद्धिमाना साहा फिट नहीं हो सके हैं और सनराइजर्स पिछले मुकाबले वाली टीम के साथ ही मैदान पर उतरी. दोनों टीमों की इलेवन देख लें:
#DelhiCapitals have won the toss and they will bat first against #SRH in #Qualifier2 of #Dream11IPL pic.twitter.com/vtbHRScGeI
— IndianPremierLeague (@IPL) November 8, 2020
हैदराबाद की इलेवन:
Qualifier 2. Sunrisers Hyderabad XI: D Warner, S Goswami, M Pandey, K Williamson, P Garg, J Holder, A Samad, R Khan, S Nadeem, S Sharma, T Natarajan https://t.co/mTzuPTdXAo #DCvSRH #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) November 8, 2020
दिल्ली की इलेवन:
Qualifier 2. Delhi Capitals XI: S Dhawan, A Rahane, S Iyer, M Stoinis, R Pant, S Hetmyer, P Dubey, A Patel, R Ashwin, K Rabada, A Nortje https://t.co/mTzuPTdXAo #DCvSRH #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) November 8, 2020
इस मैच के विजेता का सामना फाइनल में मुंबई इंडियन्स से होगा. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पिछले चारों मुकाबले करो या मरो के थे, लेकिन टीम ने सभी में जीत दर्ज की तो वहीं शुरूआती मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम टूर्नामेंट के आखिरी चरण तक पहुंचते-पहुंचते लय से भटक गयी. शुरूआती चरण में लचर प्रदर्शन करने वाली हैदराबाद की टीम की वापसी का श्रेय कप्तान डेविड वॉर्नर को जाता है जिन्होंने अपने खिलाड़ियों का शानदार इस्तेमाल किया. दूसरी तरफ शुरूआती नौ मैचों में सात जीत दर्ज करने वाले दिल्ली कैपिटल्स की पिछले छह मैचों में पांच हार से कप्तान श्रेयस अय्यर की योजनाओं को झटका लगा है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं