इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) की प्ले-ऑफ (Play off) की दौड़ में रविवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में किंग खान की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान को 60 के अंतर से हराकर खुद के प्ले-ऑफ राउंड में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है, लेकिन राजस्थान की उम्मीदें हवा-हवाई हो गईं. कोलकाता से मिले मुश्किल 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच का परिणाम अगर यह कहें कि पावर-प्ले के शुरुआती 6 ओवरों में ही तय हो गया था, तो एक बार को गलत नहीं ही होगा. इन छह ओवरों में राजस्थान ने सिर्फ 61 रन पर ही छह विकेट गंवा दिए. इन ओवरों में पैट कमिंस का ऐसा तूफान आया, जो केकेआर के टॉप ऑर्डर को अपने साथ उड़ा कर ले गया. पैट कमिंस ने शुरुआती पांच में से चार विकेट चटकाकर शुरुआत में ही राजस्थान का टेंट उखाड़ दिया! यहां से तो यही साफ होना था कि राजस्थान की हार का अंतर क्या रहता है. इस अंतर को जोस बटलर ने 35 और राहुल तेवतिया ने 31 रन बनाकर पाटने की कोशिश की, लेकिन ये कोशिशें नाकाफी रहीं और राजस्थान की टीम कोटे के 20 ओवरों में 9 विकेट पर 131 रन ही बना सकी.
#KKR win by 60 runs to keep their hopes alive in #Dream11IPL 2020. pic.twitter.com/aISfVK98zJ
— IndianPremierLeague (@IPL) November 1, 2020
इससे पहले राजस्थान से न्योता पाने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने उसके सामने कोटे के 20 ओवरों में जीत के लिए 192 रनों का टारगेट रखा है. केकेआर के लिए कप्तान इयोन मोर्गन ने 35 गेंदों पर नाबाद 68 रन बनाए, तो उनके अलावा युवा शुबमन गिल ने 36 और राहुल त्रिपाठी ने 39 रन बनाए. खासकर मोर्गन ने अपने तेवरों से केकेआर की गाड़ी को ट्रैक पर पटरी पर तेजी से दौड़ा दिया. और इससे किंग खान की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट पर 191 तक पहुंचने में कामयाब रही.
Varun Chakravarthy gets another wicket. Tewatia departs for 31.
— IndianPremierLeague (@IPL) November 1, 2020
Live - https://t.co/loiysIghUH #Dream11IPL pic.twitter.com/KENigluxDx
इस मैच से पहले आठवें और अंतिम स्थान पर चल रही नाइट राइडर्स की टीम 14 मैचों में 14 अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है. रॉयल्स की टीम 14 मैचों में 12 अंक ही जुटा सकी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल्स की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. कमिंस ने पहले ओवर में रोबिन उथप्पा (06) को कमलेश नागकोटी के हाथों कैच कराया जबकि उनके अगले ओवर में विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने बेन स्टोक्स (18) का शानदार कैच लपका. कमिंस ने तीसरे ओवर में ही विरोधी टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ (04) को बोल्ड करके रॉयल्स को तीसरा झटका दिया.
WATCH - DK takes flight - catch unbelievable
— IndianPremierLeague (@IPL) November 1, 2020
Take a bow @DineshKarthik. Went full stretch to his left and grabbed a stunner. Terrific catch from DK. You can watch this over and over again.https://t.co/5ijCHFAzDm #Dream11IPL
मावी ने संजू सैमसन (01) को कार्तिक के हाथों कैच कराके रॉयल्स का स्कोर चौथे ओवर में चार विकेट पर 32 रन किया. कमिंस ने अपने तीसरे और पारी के पांचवें ओवर में रियान पराग (00) को भी कार्तिक के हाथों कैच कराया. रॉयल्स की टीम पावर प्ले में पांच विकेट पर 41 रन ही बना सकी. जोस बटलर और राहुल तेवतिया ने इसके बाद विकेटों के पतझड़ को रोका. दोनों ने 10 ओवर में टीम का स्कोर पांच विकेट पर 74 रन तक पहुंचाया. बटलर हालांकि अगले ओवर में वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में कमिंस को कैच दे बैठे. उन्होंने 22 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का मारा. श्रेयस गोपाल ने कमिंस पर दो रन के साथ 14वें ओवर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. तेवतिया भी इसके बाद चक्रवर्ती की गेंद को हवा में लहराकर कार्तिक को कैच दे बैठे. उन्होंने 27 गेंद में दो चौके और एक छक्का मारा.
#RR lose 5 wickets in the powerplay with 41 runs on the board.#Dream11IPL pic.twitter.com/ALHqNzFjgJ
— IndianPremierLeague (@IPL) November 1, 2020
रॉयल्स को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 85 रन की दरकार थी और टीम इस लक्ष्य से काफी दूर रही. नागरकोटी ने आर्चर (06) को पवेलियन भेजा जबकि मावी ने कार्तिक त्यागी (02) की पारी का अंत किया. श्रेयस गोपाल 23 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद आर्चर ने दूसरी गेंद पर ही नितीश राणा (00) को विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच करा दिया. सलामी बल्लेबाज गिल ने वरुण आरोन के दूसरे ओवर में तीन चौके मारे जबकि लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल का स्वागत लगातार दो चौकों के साथ किया. राहुल त्रिपाठी ने भी गोपाल के इस ओवर में दो चौके मारे और फिर स्टोक्स पर पारी का पहला छक्का जड़ा.नाइट राइडर्स ने पावर प्ले में एक विकेट पर 55 रन बनाए.
Innings Break!#KKR post a formidable total of 191/7 on the board. #RR chase coming up shortly. Stay tuned.
— IndianPremierLeague (@IPL) November 1, 2020
Scorecard - https://t.co/loiysIghUH #Dream11IPL pic.twitter.com/RQt1PUdxqy
गिल और त्रिपाठी ने बीच के ओवरों में भी आसानी से रन बटोरे. त्रिपाठी ने राहुल तेवतिया पर चौका और फिर छक्का मारा. गिल हालांकि इस बीच धैर्य खो बैठे और तेवतिया की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बाउंड्री पर जोस बटलर को आसान कैच दे बैठे. उन्होंने 24 गेंद का सामना करते हुए छह चौके मारे. सुनील नरेन भी खाता खोले बिना तेवतिया की गेंद पर स्टोक्स के हाथों लपके गए. स्मिथ ने इसके बाद गेंद गोपाल को थमाई और उन्होंने अपने कप्तान को निराश नहीं करते हुए त्रिपाठी को लांग आन पर उथप्पा के हाथों कैच करा दिया. उन्होंने 34 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के मारे. दिनेश कार्तिक भी खाता खोले बिना तेवतिया की गेंद को स्मिथ के हाथों में खेले गए.मोर्गन ने इसके बाद मोर्चा संभालते हुए 14वें ओवर में गोपाल की लगातार गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाए.
आंद्रे रसेल ने आर्चर की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के बाद 16वें ओवर में त्यागी पर लगातार दो छक्के मारे लेकिन अगली गेंद पर डीप एक्सट्रा कवर पर स्थानापन्न खिलाड़ी डेविड मिलर को कैच दे बैठे। उन्होंने 10 गेंद में 25 रन बनाए. मोर्गन ने 19वें ओवर में स्टोक्स पर लगातार दो छक्कों और चौके के साथ 30 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। कमिंस (15) ने भी इस ओवर में छक्का मारा. त्यागी ने अंतिम ओवर में कमिंस को विकेटकीपर सैमसन के हाथों कैच कराया. मोर्गन ने अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर टीम का स्कोर 190 के पार पहुंचाया. रॉयल्स की ओर से तेवतिया सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए. त्यागी ने 36 रन देकर दो विकेट हासिल किए जबकि आर्चर ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर एक विकेट चटकाया. चलिए दोनों टीमों की इलेवन पर गौर फरमा लीजिए:
राजस्थान की इलेवन:
Match 54. Rajasthan Royals XI: R Uthappa, B Stokes, S Samson, S Smith, J Buttler, R Parag, R Tewatia, J Archer, S Gopal, K Tyagi, V Aaron https://t.co/1McKPduIki #KKRvRR #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) November 1, 2020
केकेआर की इलेवन:
Match 54. Kolkata Knight Riders XI: S Gill, N Rana, R Tripathi, D Karthik, E Morgan, A Russell, S Narine, P Cummins, K Nagarkoti, S Mavi, V Chakravarthy https://t.co/1McKPduIki #KKRvRR #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) November 1, 2020
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं