पंजाब (Punjab) के नवांशहर में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है. यहां फगवाड़ा- मोहाली मुख्य मार्ग पर बहराम कस्बे के पास मिट्टी से भरा ट्राला दो कारों पर पलट गया, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर लोगों का जमावड़ा लगा गया. लोगों ने मौेके पर पुलिस और एंबुलेंस को बुलाया, जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. हादसा फगवाड़ा-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेहराम कस्बे में सोमवार की दोपहर में हुआ. यहां एक ट्रक के अचानक महिलापुर की ओर मुड़ने से दो कार ट्रक की चपेट में आ गईं. इसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई.
Three members of a family died at Behram on Phagwara-Chandigarh National Highway as a truck rammed into a loaded trailer after latter coming from the opposite side suddenly took a turn towards Mahilpur. @ndtv #RoadSafety pic.twitter.com/5iq9tkQg30
— Mohammad Ghazali (@ghazalimohammad) September 13, 2022
हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि सड़क के दूसरी तरफ बंगा की ओर से आ रहा ट्रेलर स्पीड में अचानक मुड गया, तभी बंगा की ओर जा रही दो कारों ने उसमें टक्कर मार दी और ट्रक पलट गया. ऐसे में ट्रक एक कार पर जा गिरा और दूसरी कार बाल-बाल बच गई. वीडियो में साफ दिख रहा है कि ट्रक चालक ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहा है और वह तेज गति से एकदम ट्रक को मोड देता है, जिससे ट्रक कारों के ऊपर पलट जाता है.
ये भी पढ़ें :
- सिकंदराबाद : इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में लगी आग, आठ लोगों की मौत
- दिल्ली मेट्रो स्टेशन में सिख को कृपाण के साथ जाने से रोका गया, एससीएम ने रिपोर्ट तलब की
- IGNOU के एमबीए प्रोग्राम के लिए आवेदन शुरू, योग्यता और आवेदन की लास्ट डेट देखें
तेलंगाना : सिंकदराबाद के ई-स्कूटर शोरूम में आग लगने से 8 की मौत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं