IGNOU MBA Admissions 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने इग्नू एमबीए प्रवेश 2022 (IGNOU MBA Admissions 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इग्नू में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सोमवार, से शुरू हुई है. जो उम्मीदवार इग्नू के एमबीए प्रोग्राम्स (MBA programs) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इग्नू की आधिकारिक साइट ignou.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इग्नू के एमबीए प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया डिस्टेंस मोड (Distance Mode) और ऑनलाइन मोड (Distance Mode) के माध्यम से किया जा सकता है. इच्छुक और योग्य विद्यार्थी इग्नू के एमबीए प्रोग्राम में 22 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इग्नू ने एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी सोशल नेटवर्किंग साइंट ट्विटर से दी है. इग्नू ने ट्विट किया, 'एमबीए प्रोग्राम एक नए अवतार में. एमबीए प्रोग्राम के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 सितंबर 2022 है.'
📢#IGNOU's flagship MBA programme comes in a new avatar!
— IGNOU MBA OFFICIAL HANDLE (@MbaIgnouoficial) September 10, 2022
➡️The last date for admission to the MBA programme is 22-9-2022.The link for admission
For MBA through distance mode➡️https://t.co/SjHT9uGcT3
✅For MBA through online mode ➡️https://t.co/Z8h14P3Rjz@OfficialIGNOU @IgnouVc pic.twitter.com/gQt4WjmBOA
इग्नू एमबीए एडमिशन (IGNOU MBA Admissions 2022) के डिस्टेंस मोड प्रोग्राम के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को ignouadmission.samarth.edu.in पर पंजीकरण करना होगा. जबकि ऑनलाइन मोड के माध्यम से इग्नू एमबीए के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ignuiop.samarth.edu.in पर पंजीकरण करना होगा. स्नातक में 50 प्रतिशत अंक (आरक्षित वर्ग के लिए 45 प्रतिशत) हासिल करने वाले उम्मीदवार इस प्रोग्राम के आवेदन कर सकते हैं.
IGNOU Admission 2022: जुलाई सत्र के लिए एडमिशन की लास्ट डेट फिर बढ़ी, नई तारीख जानें
इन डॉक्यमेंट्स को अपलोड करें
इग्नू एमबीए एडमिशन 2022 के लिए आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेजों की स्कैन की गई छवियों को अपलोड करना आवश्यक है-
-उम्मीदवार की फोटो
-उम्मीदवार के हस्ताक्षर
-आयु प्रमाण के लिए जन्मतिथि प्रमाण पत्र (10वीं पास प्रमाण पत्र)
-योग्यता प्रमाण पत्र (12 वीं की मार्कशीट या सर्टिफिकेट / ग्रेजुएशन पास सर्टिफिकेट)
-अनुभव प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)
-श्रेणी प्रमाणपत्र (सामान्य के अलावा)
-पहचान प्रमाण (आधार कार्ड/पासपोर्ट/वोटर आईडी/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/राशन कार्ड)
-बीपीएल प्रमाणपत्र (यदि गरीबी रेखा से नीचे है)
CG TET Admit Card 2022: छत्तीसगढ़ टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड इस लिंक से करें डाउनलोड
T20 World Cup 2022 के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का किया ऐलान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं