विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2022

वीडियो: ड्यूटी के दौरान दिल्ली पुलिस के सिपाही पर बैल ने किया हमला

सांड ने सिपाही पर पीछे से वार किया और उन्हें हवा में उड़ा दिया. जमीन पर गिरने के बाद, ड्यूटी पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया.

वीडियो: ड्यूटी के दौरान दिल्ली पुलिस के सिपाही पर बैल ने किया हमला
घटना उस वक्त हुई जब कांस्टेबल ज्ञान सिंह दयालपुर के शेरपुर चौक पर ड्यूटी पर थे.
नई दिल्ली:

शहर के दयालपुर इलाके में गुरुवार शाम को दिल्ली के एक पुलिसकर्मी पर एक सांड ने हमला कर दिया. घटना उस वक्त हुई जब कांस्टेबल ज्ञान सिंह दयालपुर के शेरपुर चौक पर ड्यूटी पर थे. सांड ने सिपाही पर पीछे से वार किया और उन्हें हवा में उड़ा दिया. जमीन पर गिरने के बाद, ड्यूटी पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया.

ज्ञान सिंह को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

बता दें कि पिछले साल गुजरात के भावनगर में एक आवारा सांड ने एक शख्स पर हमला कर दिया था. भावनगर की मेयर कीर्ति दानिधरिया ने इस घटना के बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया था. उन्होंने कहा था, "हम सड़क से आवारा सांडों और गायों को हटाने के लिए अपनी क्षमतानुसार सब कुछ कर रहे हैं. पिछले साल, हमने 2,300 बैलों को पकड़कर विभिन्न पशु आश्रयों को सौंपा था. इस साल हमने लगभग 600 बैलों को पकड़ा है." 

यह भी पढ़ें:
सांड को लाठी से मारकर ताऊ हीरो बन रहे थे, तभी सांड ने ताऊ सींग से मारकर हीरोपंती निकाल दी
नदी पार करने के लिए सांड ने किया गजब कारनामा, हवा में लगाई जबरदस्त छलांग और पहुंच गया उस पार - देखें Video
सड़क पर खड़ी कार में सांड ने मचाई तोड़-फोड़, यूजर्स बोले- भल्लादेव का गुस्सा- देखें Video

गुस्साए सांड से बेटे को बचाया, दिल दहला देने वाला VIDEO वायरल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com