
यूपी के टुंडला में स्कूल ग्राउंड में चल रही रामलीला बंद करने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है. इसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई है. इस मामले पर कोर्ट गुरुवार को सुनवाई करने को तैयार हुआ है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के एकपक्षीय रोक आदेश को चुनौती देने वाली रामलीला आयोजन समिति सुप्रीम कोर्ट पहुंची है.
रामलीला आयोजन समिति की ओर से मामला उठाने वाले वकील ने कहा कि हाईकोर्ट ने बिना सुनवाई किए यह एकपक्षीय आदेश दिया. दरअसल, फिरोजाबाद के टुंडला में हाई कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने शहर के 80 साल पुराने प्रसिद्ध श्री नगर रामलीला महोत्सव को बंद कर दिया. रामलीला महोत्सव बंद होने से दर्शक नाराज हो गए. हिंदू संगठन भी इस फैसले से बेहद नाराज हैं. हाईकोर्ट के इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है.
हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में आरोप लगाया गया था कि रामलीला कमेटी ने परिषदीय स्कूल परिसर पर कब्जा कर लिया है. याचिकाकर्ता ने रामलीला मंचन से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने का मुद्दा भी उठाया था. हाईकोर्ट ने इस याचिका पर संज्ञान लेते हुए रामलीला बंद कराने का आदेश दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं