विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2023

यूपी: बिजली विभाग के सीनियर अधिकारी भी अब हफ्ते में दो दिन करेंगे फील्ड विजिट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर चेयरमैन डॉ. आशीष कुमार गोयल ने विभाग के सभी उच्चाधिकारियों को फील्ड विजिट करने के लिए कहा है. विभाग के सभी आलाधिकारियों को अपने अधीनस्थ अधिकारियों को उचित नेतृत्व देकर विद्युत संबंधी कार्यों का बेहतर परिणाम देने के लिए निर्देशित किया गया है.

यूपी: बिजली विभाग के सीनियर अधिकारी भी अब हफ्ते में दो दिन करेंगे फील्ड विजिट
प्रतीकात्मक फोटो.
लखनऊ:

यूपी पॉवर कॉरपोरेशन के वरिष्ठ अधिकारी भी अब हफ्ते में कम से कम दो दिन फील्ड विजिट करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन ने प्रदेश की विद्युत व्यवस्था की समीक्षा करते हुए ये निर्देश दिए. उन्होंने कहा है बिजली संबंधी कार्यो में गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए. इसके लिए थर्ड पार्टी से निरीक्षण कराया जाए. 

मुख्यमंत्री के निर्देश पर चेयरमैन डॉ. आशीष कुमार गोयल ने विभाग के सभी उच्चाधिकारियों को फील्ड विजिट करने के लिए कहा है. विभाग के सभी आलाधिकारियों को अपने अधीनस्थ अधिकारियों को उचित नेतृत्व देकर विद्युत संबंधी कार्यों का बेहतर परिणाम देने के लिए निर्देशित किया गया है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर आगामी अक्टूबर माह को अनुरक्षण माह के रूप में मनाने के भी निर्देश दिये गये हैं. 

जितनी आपूर्ति उतने राजस्व का लक्ष्य
यूपीपीसीएल के चेयरमैन ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हम जितनी बिजली दें उतना राजस्व भी वसूलें. इसके लिये प्रत्येक अधिकारी मेहनत और ईमानदारी से कार्य करना होगा. उन्होंने कहा कि जो अधिकारी विद्युत राजस्व प्राप्त करने में सफल नहीं होंगे, उनकी जवाबदेही तय की जायेगी. उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति और उसके सापेक्ष राजस्व प्राप्त हो यह सभी के लिये शीर्ष प्राथमिकता होनी चाहिए. उपभोक्ता को सही रीडिंग का बिल समय से मिले और उससे हम राजस्व प्राप्त करें, यह सुनिश्चित होना चाहिए.

व्यापार सम्बन्धी कार्य घरेलू कनेक्शन से न हों
डॉ. आशीष कुमार गुप्ता के अनुसार प्रदेश में कॉमर्शियल कनेक्शन कम हैं अतः यह भी सुनिश्चित किया जाए कि व्यापार सम्बन्धी कार्य घरेलू कनेक्शन से न हों. उन्हें सही विधा के कनेक्शन दिये जाएं. बताया कि प्रदेश में क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर निश्चित समय सीमा में बदलना सुनिश्चित किया जाए. इसमें लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर की मरम्मत में उसका लोड चेक करने के बाद, उसे ओवर लोडेड ट्रांसफार्मर की जगह प्रतिस्थापित किया जाएगा.

स्टोर में आवश्यक सामग्री की कमी न हो
चेयरमैन ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अक्टूबर माह को अनुरक्षण माह के रूप में मनाने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दें. इसके लिए जो भी आवश्यक सामग्री की जरूरत हो वो सितम्बर तक मुहैया कर ली जाए. इससे अक्टूबर में अनुरक्षण में कोई समस्या न होने पाए. उन्होंने कहा कि स्टोर एवं सामग्री प्रबन्ध से सम्बन्धित अधिकारियों की यह जिम्मेदारी है कि वे यह सुनिष्चित करें कि विद्युत सामग्री समय से प्रीक्योर की जाये जिससे स्टोर में आवश्यक सामग्री की कमी न हो. 
 

ये भी पढ़ें:-

MP : विदिशा में नगरपालिका और बिजली विभाग में ठनी, एक ने काटी बिजली तो दूसरे ने कूड़ा डाला

राजस्थान : कहीं बिजली के लटकते तार तो कहीं टूटे पोल...फिर भी विद्युत विभाग नहीं दे रहा कोई ध्यान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com