बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े (Vinod Tawde) ने शुक्रवार को कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेताओं को मानहानि का नोटिस भेजा. इन नेताओं में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी शामिल हैं. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री विनोद तावड़े पर बुधवार को हुए विधानसभा चुनाव से पहले कैश-फॉर-वोट घोटाले का आरोप लगाया गया है.
विनोद तावड़े ने दावा किया है कि उन पर "पांच करोड़ रुपये बांटे जाने के आरोप झूठे और निराधार हैं." तावड़े ने शिकायत की है कि यह आरोप "पार्टी (बीजेपी) की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाने और सही सोच रखने वाले लोगों की नजर में (मुझे) बदनाम करने के एकमात्र इरादे से लगाए गए हैं."
उन्होंने अपने कानूनी नोटिस में जोर देकर कहा है कि कांग्रेस के नेता "इस तथ्य से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि वे एक पूरी तरह से झूठी कहानी प्रसारित कर रहे हैं... जिसे उन्होंने खुद गढ़ा है." इसे बाद में ऑनलाइन शेयर किया गया.
''कांग्रेस का एक ही काम है झूठ फैलाना''
विनोद तावड़े ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- ''कांग्रेस का एक ही काम है झूठ फैलाना नालासोपारा वाले झूठे मामले में मैंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को मानहानि का नोटिस भेजा है, क्योंकि उन्होंने इस मामले में झूठ फैलाकर मेरी और भारतीय जनता पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने का काम किया है.''
कांग्रेस का एक ही काम है झूठ फैलाना!
— Vinod Tawde (@TawdeVinod) November 22, 2024
नालासोपारा वाले झूठे मामले में मैंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गाँधी और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को मानहानि का नोटिस भेजा है, क्योंकि उन्होंने इस मामले में झूठ फैलाकर मेरी और भारतीय जनता पार्टी की छवि को नुकसान… pic.twitter.com/ZO75yKSx8m
उन्होंने लिखा है कि, ''सत्य सबके समक्ष है कि चुनाव आयोग और पुलिस की जांच में कथित 5 करोड़ की राशि प्राप्त नहीं हुई. यह मामला पूरी तरह से कांग्रेस की निम्नस्तरीय राजनीति का प्रमाण है.''
नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में विवाद
विनोद तावड़े पर यह आरोप सबसे पहले मंगलवार को वोटिंग शुरू होने से 24 घंटे पहले एक क्षेत्रीय पार्टी बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) ने लगाए थे. बीवीए ने आरोप लगाया कि भगवा पार्टी के नालासोपारा उम्मीदवार राजन नाइक मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए तावड़े की मौजूदगी में नकदी बांट रहे थे.
महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव नतीजों के एग्जिट पोल NDA के पक्ष में क्यों? यह हैं कारण
पालघर जिले में नालासोपारा विधानसभा सीट का गठन 2009 में हुआ था और तभी से इस सीट से बीवीए के क्षितिज ठाकुर विधायक हैं. उन्होंने 2019 में 43,000 से अधिक वोटों से जीत हासिल की थी. इस बार उनका मुकाबला बीजेपी के राजन नाइक, कांग्रेस के संदीप पांडे और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के विनोद मोरे से है.
नोटों से भरे लिफाफे मिले
बीवीए के अनुसार, जिस होटल में तावड़े और बीजेपी उम्मीदवार मतदाताओं से बातचीत कर
रहे थे, वहां से नोटों से भरे लिफाफे मिले. वायरल वीडियो में बीवीए समर्थक तावड़े के सामने नोट लहराते हुए दिख रहे हैं. अब तक पुलिस ने दो मामले दर्ज किए हैं.
एक मामले में तावड़े का नाम है. लेकिन यह चुनाव प्रचार की सीमा खत्म होने के बाद अनिवार्य 'मौन' अवधि के दौरान प्रचार करने का केस है. दूसरा मामला पैसे बांटने से संबंधित है, जिसमें उनका जिक्र नहीं है.
Exit Poll Results: महाराष्ट्र, झारखंड और यूपी चुनाव में क्या 'एक हैं तो सेफ हैं' ने कर दिया खेला
जिला अधिकारियों के अनुसार 9,93,000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं. हालांकि बीवीए ने आरोप लगाया है कि 5 करोड़ रुपये पहले ही वितरित किए जा चुके थे और तावड़े के पास पैसे लेने वालों के विवरण वाली एक डायरी है.
बीजेपी ने "निराधार" आरोपों को खारिज कर दिया और इसे मतदान की पूर्व संध्या पर बीवीए का एक राजनीतिक स्टंट बताया. पार्टी ने कहा कि तावड़े चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे.
कांग्रेस और एनसीपी भी विवाद में कूदीं
कांग्रेस भी इस विवाद में कूद गई है. इसके साथ उसका सहयोगी शरद पवार के नेतृत्व वाला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का गुट भी इसमें शामिल हो गया है. सुप्रिया सुले ने कहा, "अगर यह सच है, तो मुझे आश्चर्य है कि तावड़े जैसे वरिष्ठ नेता इसमें शामिल थे."
यह विवाद सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन के बीच चल रही राजनीतिक रस्साकशी की आग में घी डालने वाला है. इससे पहले चुनाव आयोग ने वोट के लिए नकदी बांटने के खिलाफ कदम उठाते हुए नेताओं के बैग की जांच की थी. पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने बैग की तलाशी के लिए आपत्ति जताकर इस विवाद को हवा दे दी थी. उन्होंने पूछा था कि क्या सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं के बैगों की भी तलाशी ली गई थी?
इसके बाद वरिष्ठ बीजेपी नेताओं और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत उनके सहयोगी दलों के नेताओं के बैगों की भी तलाशी ली गई थी. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की मतगणना शनिवार को होगी और इसके साथ नतीजे सामने आएंगे.
यह भी पढ़ें -
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम : देश के सबसे अधिक पढ़े-लिखे शख्स के पुत्र का मुकाबला रोचक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं