विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2023

अतीक अहमद के बच्चों की कस्टडी मामले में दाखिल याचिका का सुप्रीम कोर्ट ने किया निपटारा

सुप्रीम कोर्ट को बताया कि गया अतीक अहमद के बच्चों की कस्टडी उसकी बहन को मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बच्चों की कस्टडी मिलने के बाद याचिका का अब कोई औचित्य नहीं रह जाता है.

अतीक अहमद के बच्चों की कस्टडी मामले में दाखिल याचिका का सुप्रीम कोर्ट ने किया निपटारा
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

पुलिस हिरासत में मारे गए माफिया अतीक अहमद के बच्चों की कस्टडी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अतीक अहमद की बहन की याचिका का निपटारा कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट को बताया कि गया अतीक अहमद के बच्चों की कस्टडी उसकी बहन को मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बच्चों की कस्टडी मिलने के बाद याचिका का अब कोई औचित्य नहीं रह जाता है. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी से एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट पर नए सिरे से विचार करने को कहा.

सुप्रीम कोर्ट ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी से एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट पर विचार कर 1 हफ्ते में आदेश पास करने को कहा था. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से प्रयागराज भेजी गई विशेषज्ञ कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बच्चे सुधार गृह में नही रहना चाहते हैं, वह बाहर आना चाहते हैं. अतीक की बहन शाहीन अहमद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. याचिका में बाल सुधार गृह में रह रहे अतीक अहमद के दोनों बच्चों  की कस्टडी मांग ली थी.

ये भी पढ़ें : गाजा पट्टी के आसपास 1,500 हमास आतंकियों के शव मिले : इज़रायली सेना

ये भी पढ़ें : "सऊदी, फ़िलिस्तीनियों के साथ खड़ा है...": इज़राइल-गाज़ा युद्ध बढ़ने पर क्राउन प्रिंस

Video : इजरायल के समर्थन में अमेरिका, इजरायली झंडे के रंग में रोशन व्हाइट हाउस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com