विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2023

नागरिकों को सीधे संसद से सवाल करने के अधिकार वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज

कोर्ट ने कहा कि अगर भारत में इस तरह की व्यवस्था को मंजूरी दी जाती है, तो इससे संसद के कामकाज में बाधा खड़ी हो सकती है.

नागरिकों को सीधे संसद से सवाल करने के अधिकार वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज
नई दिल्ली:

देश के नागरिकों को सीधे संसद से सवाल करने के अधिकार दिए जाने की मांग वाली जनहित याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. याचिका में कहा गया है कि नागरिकों को ये अधिकार होना चाहिए कि वो सीधे संसद में याचिका दाखिल कर सकें, ताकि जनहित से जुड़े अहम मसलों पर वहां विचार विमर्श हो सके.

सुनवाई के दौरान एसजी ने कहा कि राज्यसभा में पिटीशन कमेटी होती है, वहां लोग याचिका दाखिल कर सकते हैं. इसके बाद कमेटी संबंधित मंत्रालय को सूचित करती है, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाती है.

सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई में भी याचिका की मांग पर सवाल उठाते हुए कहा था कि इससे संसद के कामकाज में दिक्कत हो सकती है. साथ ही भारत की जनसंख्या ऐसे दूसरे देशों के मुकाबले बहुत ज़्यादा है, जहां पर ऐसी व्यवस्था है. अगर भारत में इस तरह की व्यवस्था को मंजूरी दी जाती है, तो इससे संसद के कामकाज में बाधा खड़ी हो सकती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: