विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 05, 2022

स्पाइस जेट की गुजरात-मुंबई फ्लाइट की विंडशील्ड में दरार, प्रियॉरिटी लैंडिंग कराई गई

विमानन सूत्रों ने NDTV को बताया कि स्‍पाइस जेट के विमान में तीन सप्‍ताह से कम समय में यह तीसरी सुरक्षा संबंधी चिंता (safety-related concern) सामने आई है.

Read Time: 3 mins

प्रतीकात्‍मक फोटो

गुजरात के कांडाल से मुंबई की उड़ान भर रहे स्‍पाइस जेट के विमान की ऊपरी विंडशील्‍ड में मंगलवार को उड़ान के दौरान क्रेक आ गया जिसके कारण विमान की प्रियॉरिटी लैंडिंग करनी पड़ी. स्‍पाइस जेट के विमान में 'गड़बड़ी' की दिन की यह दूसरी घटना है. एयरलाइन की ओर से एक बयान में कहा गया है कि सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं.एयरलाइन की ओर से एक बयान में कहा गया है, "FL230 पर क्रूज के दौरान, P2 साइड के विंडशील्ड का आउटरपेन टूट गया. इस दौरान दबाव सामान्‍य पाया गया . प्रियॉरिटी लेंडिंग की गई और विमान मुंबई में सुरक्षित उतरा.". 

विमानन सूत्रों ने NDTV को बताया कि स्‍पाइस जेट के विमान में तीन सप्‍ताह से कम समय में यह तीसरी सुरक्षा संबंधी चिंता (safety-related concern) सामने आई है. सभी घटनाओं को नियामक के ध्‍यान में लाया गया है. अन्‍य घटनाएं डोर वॉर्निंग, पक्षी के टकराने, इंजन से ऑयल लीकेज आदि से संबंधित थीं.विमानन नियामक डायरेक्‍टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने पिछले माह ही स्‍पाइसजेट के विमान का व्‍यापक सुरक्षा ऑडिट किया था, यह केस दर केस आधार पर निरीक्षण करता है . 

गौरतलब है कि इससे पहले आज ही दिल्‍ली से दुबई के लिए उड़ान भर रही स्‍पाइसजेट के एक विमान को इंडिकेटर लाइट में खराबी के कारण कराची की ओर डायबर्ट करना पड़ा था. एयरलाइन के अनुसार, विमान के कराची में लैंड करने के बाद यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया, इस दौरान किसी आपात स्थिति की घोषणा नहीं की गई. एयरलाइन के एक प्रवक्‍ता ने बताया था, "5 जुलाई 2022 को स्‍पाइसजेट के B737 विमान की फ्लाइट SG-11 (दिल्ली - दुबई) को इंडिकेटर लाइट में खराबी के कारण कराची की ओर डायवर्ट किया गया था. विमान कराची में सुरक्षित लैंड हुआ और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इस दौरान आपात स्थिति की घोषणा नहीं की गई और विमान ने सामान्‍य लैंडिंग की. विमान में उड़ान से पहले खराबी की कोई रिपोर्ट नहीं थी."

* कैबिनेट में रहेंगे या जाएंगे मोदी सरकार के दो मंत्री? क्या कल की कैबिनेट मीटिंग होगी आखिरी बैठक?
* "BJP के लिए काम करता रहूंगा", पार्टी दफ्तर पहुंच बोले मिथुन चक्रवर्ती
* राहुल गांधी के वीडियो को लेकर हुए विवाद में भिड़ी दो राज्यों की पुलिस, न्यूज़ एंकर हिरासत में

खराब मौसम की वजह से रोकी गई अमरनाथ यात्रा, पहलगाम में ही रोके गए तीर्थ यात्री

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Infrashakti Awards: पॉलिसी, मैनेजमेंट और अप्रोच... प्रणव अदाणी ने बताए Adani Group के 3 सबक
स्पाइस जेट की गुजरात-मुंबई फ्लाइट की विंडशील्ड में दरार, प्रियॉरिटी लैंडिंग कराई गई
वसंत विहार हादसा: 24 घंटे बाद मलबे से निकाले गए 3 मजदूरों के शव, बारिश के कारण ढही थी दीवार
Next Article
वसंत विहार हादसा: 24 घंटे बाद मलबे से निकाले गए 3 मजदूरों के शव, बारिश के कारण ढही थी दीवार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;