विज्ञापन

चांदी हुई डेढ़ गुना महंगी! 6 महीने में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, जानिए विशेषज्ञों की राय : अभी बेचें या निवेश करें?

आज इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, सोलर पैनल्स, मोबाइल, लैपटॉप, डिजिटल वॉच और लगभग हर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट में चांदी का इस्तेमाल हो रहा है. बिजली के बढ़ते दामों के बीच सोलर एनर्जी की तरफ दुनिया का झुकाव भी चांदी की मांग को नई ऊंचाई दे रहा है.

चांदी हुई डेढ़ गुना महंगी! 6 महीने में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, जानिए विशेषज्ञों की राय : अभी बेचें या निवेश करें?
नई दिल्ली:

पिछले एक साल में चांदी ने वो कर दिखाया है जो आम तौर पर बड़े बुल रन में ही देखने को मिलता है. बीते साल जहां चांदी करीब 95,700 रुपये प्रति किलो थी, वहीं अब यह 1,80,000 से 1,91,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुकी है. यानी महज 6 से 8 महीनों में ही चांदी ने करीब डेढ़ गुना रफ्तार पकड़ ली है. लेकिन सवाल यह है कि अचानक चांदी इतनी महंगी क्यों हो गई? क्या यह सिर्फ सट्टा है या इसके पीछे मजबूत आर्थिक और इंडस्ट्रियल वजहें हैं? और सबसे अहम - क्या आम निवेशक को इस वक्त चांदी में पैसा लगाना चाहिए या नही

Latest and Breaking News on NDTV

फाइनेंशियल एक्सपर्ट रमन सचदेवा के मुताबिक चांदी की कीमतों में यह उछाल सिर्फ बाजार की अफवाह नहीं है, बल्कि इसके पीछे मांग और सप्लाई का सीधा खेल है. उनका कहना है कि चांदी की कोई डायरेक्ट माइनिंग नहीं होती. यह ज़्यादातर जिंक और लेड के साथ बाय-प्रोडक्ट के तौर पर निकलती है. यानी इसकी सप्लाई पहले से ही सीमित है, जबकि डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है.

आज इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, सोलर पैनल्स, मोबाइल, लैपटॉप, डिजिटल वॉच और लगभग हर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट में चांदी का इस्तेमाल हो रहा है. बिजली के बढ़ते दामों के बीच सोलर एनर्जी की तरफ दुनिया का झुकाव भी चांदी की मांग को नई ऊंचाई दे रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

इतना ही नहीं, कई सेंट्रल बैंक भी अब चांदी को निवेश के रूप में तेजी से जमा कर रहे हैं. पिछले साल रूस ने अकेले 545 मिलियन डॉलर की चांदी खरीद के लिए अलग रखे. डॉलर पर घटते भरोसे के चलते सोने के साथ-साथ अब चांदी भी सेफ हेवन एसेट बनती जा रही है.

Latest and Breaking News on NDTV

रमन सचदेवा का अनुमान है कि अगर यही हालात रहे तो साल के अंत तक चांदी 2 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है और 2026 में 2 लाख 20 हजार रुपये का स्तर भी दिख सकता है. हालांकि, वे निवेशकों को आगाह भी करते हैं कि चांदी बेहद वोलाटाइल यानी तेज उतार-चढ़ाव वाली धातु है. उनका कहना है कि अगर निवेश करना ही है तो शॉर्ट टर्म के नजरिए से करें, लॉन्ग टर्म निवेश में फिलहाल सावधानी बरतने की जरूरत है.

उध, ऑल बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश सिंघल ने एनडीटीवी को बताया कि ऊंचे दामों के बावजूद बाज़ार में रौनक नहीं है. MCX पर भाव 1 लाख 85 हजार रुपये तक पहुंच चुका है. लेकिन ग्राहक पर इसका नेगेटिव असर साफ दिख रहा है. उनका कहना है कि जिन्हें मुनाफा मिल रहा है, उन्हें इस वक्त प्रॉफिट बुकिंग कर लेनी चाहिए और सोना-चांदी के शांत होने का इंतज़ार करना चाहिए.

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली के सदियों पुराने थोक चांदी बाजार कूचा महाजनी में भी तस्वीर कुछ ऐसी ही है. 30 साल से यहां दुकान चला रहे गिरीश जैन बताते हैं कि रेट के तेज़ फ्लक्चुएशन और आम लोगों की जेब पर बढ़ते बोझ के कारण ग्राहक कम हो गए हैं. उनका कहना है कि पहले लोग बेटी की शादी में 50 हजार या एक लाख का सोना-चांदी आराम से ले लेते थे, लेकिन अब इतने पैसों में एक तोला भी मुश्किल से आता है.

Latest and Breaking News on NDTV

कूचा महाजनी के ही होलसेल व्यापारी बृजमोहन गुप्ता बताते हैं कि फिलहाल चांदी का रेट हर सेकंड बदल रहा है. बैंक से 30 किलो की चांदी की सिल्ली आती है, जिसे जरूरत के हिसाब से कटवाया जाता है. आजकल लोग खासकर 92.5 हॉलमार्क वाले कड़े, पायल, बिछिया, भगवान की मूर्तियां और चांदी के बर्तन ज्यादा खरीद रहे हैं. लेकिन पीछे से माल कम आना और इंडस्ट्रियल डिमांड बढ़ना कीमतों को लगातार ऊपर धकेल रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

हालात ऐसे हैं कि अब चोरों की भी नजर चांदी पर टिक गई है. बृजमोहन गुप्ता की दुकान से मई में चांदी की चोरी भी हो चुकी है, जिसकी अब तक रिकवरी नहीं हुई है. तो कुल मिलाकर तस्वीर साफ है - चांदी अब सिर्फ गहनों की धातु नहीं रही, बल्कि इंडस्ट्री, एनर्जी और ग्लोबल इन्वेस्टमेंट का बड़ा खिलाड़ी बन चुकी है. यही वजह है कि बाजार में लोग अब कहने लगे हैं - “Silver is the next gold.”

लेकिन सवाल यही है कि क्या आम आदमी की पहुंच में अब भी चांदी रही? जवाब शायद यही है -कीमत बढ़ी है, चमक भी बढ़ी है, लेकिन खरीदने की ताकत उतनी ही तेजी से पीछे छूटती जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com