Vladimir Putin India Visit Live Updates : प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग को गुरुवार को भारत-रूस के झंडों और खास रोशनी से सजाया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का अपने सरकारी आवास पर डिनर के लिए स्वागत किया. पुतिन दो दिन की राजकीय यात्रा पर भारत पहुंचे हैं. दोनों नेता हवाई अड्डे से एक ही कार में साथ आए. प्रधानमंत्री मोदी खुद पुतिन को रिसीव करने के लिए पालम एयरपोर्ट पहुंचे थे, जो दोनों देशों की गहरी दोस्ती और नेताओं के बीच की घनिष्ठता को दर्शाता है. पीएम मोदी ने कहा कि वे पुतिन के साथ बैठकों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शुक्रवार को पुतिन कई अहम कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
आप बने रहिए इस लाइव ब्लॉग के साथ जहां आप व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के तमाम अपडेट्स और उनसे जुड़े रोचक तथ्य एक साथ पा सकेंगे.
Putin India Visit LIVE: भारत, रूस का सहयोग किसी के खिलाफ नहीं- पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत और रूस का सहयोग किसी भी देश के खिलाफ नहीं है और इसका उद्देश्य सिर्फ दोनों देशों द्वारा अपने-अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा करना है. पुतिन ने यह टिप्पणी भारत और रूस के प्रति अमेरिका के आक्रामक रुख की पृष्ठभूमि में की है. रूस के साथ भारत के ऊर्जा संबंधों के संदर्भ में पुतिन ने कहा कि कुछ ‘‘तत्व’’ रूस के साथ भारत के घनिष्ठ संबंधों के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भारत की बढ़ती भूमिका को नापसंद करते हैं और ये तत्व राजनीतिक कारणों से भारत के प्रभाव को सीमित करने के लिए ‘‘कृत्रिम बाधाएं’’ खड़ी करने का प्रयास कर रहे हैं.
Putin India Visit LIVE: पुतिन के दौरे के बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज के लिए एडवाइजरी जारी की
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यात्रा के मद्देनजर 5 दिसंबर, शुक्रवार के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की. एडवाइजरी के अनुसार के आईटीओ चौक, बीएसजेड मार्ग, दिल्ली गेट, जेएलएन मार्ग और राजघाट क्रॉसिंग सहित प्रमुख क्षेत्रों के आसपास प्रतिबंध और रूट में बदलाव की घोषणा की गई. सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक मदर टेरेसा क्रिसेंट, तीन मूर्ति मार्ग, अकबर रोड, एमएलएनपी और जनपथ रोड पर किसी भी वाहन को पार्क करने या रुकने की अनुमति नहीं है. अगर बात नहीं मानी तो पार्क किए गए वाहनों को उठा (टो) लिया जाएगा. उठाए गए वाहनों को ट्रैफिक पिट काली बाड़ी मंदिर मार्ग और भैरों मंदिर के सामने रखा जाएगा.
पीएम मोदी-पुतिन के बीच इन समझौतों पर मुहर संभव
- रक्षा संबंधों की समीक्षा होने की संभावना
- एस-400 की नई खेप खरीदने पर विचार
- रूस से नई पीढ़ी के एस-500 मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदने पर विचार
- रूस के सुखोई-57 फाइटर जेट की आपूर्ति की संभावना पर चर्चा हो सकती है.
- सुखोई 30 लड़ाकू विमानों के आधुनिकीकरण और अन्य महत्वपूर्ण सैन्य साजो सामान खरीदने पर भी चर्चा संभव
- व्यापारिक संबंधों में नई ऊंचाई पर ले जाने पर चर्चा हो सकती है
- भारत-रूस अमेरिकी डॉलर पर निर्भरता खत्म करने के लिए अपनी करंसी में व्यापार का सिस्टम तैयार करने पर भी विचार कर सकते हैं
पुतिन की भारत यात्रा से व्यापार घाटे में सुधार की उम्मीद
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, पुतिन का भारत दौरा आर्थिक सहयोग को मजबूत करने में मददगार साबित होगा. रूसी राष्ट्रपति बिजनेसमैन के एक बड़े ग्रुप के साथ आए हैं. ऐसे में भारत को रूस के साथ व्यापार घाटे में सुधार की उम्मीद है.
दोनों देश अपने रिश्तों को बढ़ाने पर ध्यान दे रहे-रोबिंदर सचदेव
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे पर, विदेशी मामलों के विशेषज्ञ रोबिंदर सचदेव ने कहा, "राष्ट्रपति पुतिन का दौरा दुनिया के मामलों में बहुत ही गंभीर और ज़रूरी समय पर हो रहा है. भारत पर पश्चिमी दबाव और बेशक राष्ट्रपति पुतिन पर पश्चिमी दबाव के बावजूद रूस और भारत के नेताओं से मिलना यह दिखाता है कि ये दोनों देश दुनिया की सोच की परवाह किए बिना अपने रिश्तों को बढ़ाने और गहरा करने पर गंभीरता से ध्यान दे रहे हैं.
#WATCH | दिल्ली | रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे पर, विदेशी मामलों के विशेषज्ञ रोबिंदर सचदेव ने कहा, "राष्ट्रपति पुतिन का दौरा दुनिया के मामलों में बहुत ही गंभीर और ज़रूरी समय पर हो रहा है। आज की दुनिया, पुरानी विश्व व्यवस्था टूट रही है। एक नया विश्व मैट्रिक्स बन… pic.twitter.com/dZYIpOnFdf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2025
पुतिन राजघाट पर महात्मा गांधी को देंगे श्रद्धांजलि
रूसी राष्ट्रपति पुतिन राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
तिन का राष्ट्रपति भवन में होगा औपचारिक स्वागत
भारत दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को पुतिन का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया जाएगा. इस दौराना तीनों सेनाएं उनको सलामी गारद देंगी.
आज पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन
शुक्रवार यानी कि 5 दिसंबर को भी पुतिन दिल्ली में रहेंगे. भारत दौरे का उनका दूसरा दिन भी बहुत ही व्यस्त रहने वाला है. पीएम मोदी संग शिखर वार्ता समेत उनके कई कार्यक्रम प्रस्तावित हैं.
PM मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को गीता की एक प्रति भेंट की
PM मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को रूसी भाषा में गीता की एक प्रति भेंट की. गीता की शिक्षाएं दुनिया भर के लाखों लोगों को प्रेरणा देती हैं.
भारत, रूस का सहयोग किसी के खिलाफ नहीं : पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत और रूस का सहयोग किसी भी देश के खिलाफ नहीं है और इसका उद्देश्य सिर्फ दोनों देशों द्वारा अपने-अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा करना है. पुतिन ने यह टिप्पणी भारत और रूस के प्रति अमेरिका के आक्रामक रुख की पृष्ठभूमि में की है. रूस के साथ भारत के ऊर्जा संबंधों के संदर्भ में पुतिन ने कहा कि कुछ ‘‘तत्व’’ रूस के साथ भारत के घनिष्ठ संबंधों के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भारत की बढ़ती भूमिका को नापसंद करते हैं और ये तत्व राजनीतिक कारणों से भारत के प्रभाव को सीमित करने के लिए ‘‘कृत्रिम बाधाएं’’ खड़ी करने का प्रयास कर रहे हैं.
रूस के राष्ट्रपति पुतिन दो दिन के दौरे पर दिल्ली पहुंचे, प्रधानमंत्री मोदी ने रात्रिभोज दिया
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बृहस्पतिवार शाम को करीब 27 घंटे के दौरे पर नयी दिल्ली पहुंचे. पुतिन के भारत पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. यह दौरा करीब आठ दशक पुरानी भारत-रूस साझेदारी को और मजबूत करने वाला है, एक ऐसी साझेदारी जो जटिल भू-राजनीतिक माहौल के बावजूद स्थिर बनी हुई है. भारत इस दौरे को कितनी अहमियत दे रहा है, यह इस बात से पता चलता है कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं पालम हवाई अड्डे पर गले लगाकर पुतिन का स्वागत किया और चार साल के अंतराल के बाद भारत आगमन पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
भारत-रूसी झंडे और खास रोशनी से सजा प्रधानमंत्री आवास, पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन के साथ की डिनर
प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग को गुरुवार को भारत-रूस के झंडों और खास रोशनी से सजाया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का अपने सरकारी आवास पर डिनर के लिए स्वागत किया. पुतिन दो दिन की राजकीय यात्रा पर भारत पहुंचे हैं. दोनों नेता हवाई अड्डे से एक ही कार में साथ आए. प्रधानमंत्री मोदी खुद पुतिन को रिसीव करने के लिए पालम एयरपोर्ट पहुंचे थे, जो दोनों देशों की गहरी दोस्ती और नेताओं के बीच की घनिष्ठता को दर्शाता है. पीएम मोदी ने कहा कि वे पुतिन के साथ बैठकों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच गहन चर्चा
Welcomed my friend, President Putin to 7, Lok Kalyan Marg.@KremlinRussia_E pic.twitter.com/2L7AZ1WIph
— Narendra Modi (@narendramodi) December 4, 2025
पुतिन और पीएम मोदी के बीच 3 घंटे लंबी बैठक
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच प्रधानमंत्री आवास पर करीब तीन घंटे तक द्विपक्षीय बैठक चली. यह लंबी मुलाकात दोनों नेताओं के बीच घनिष्ठ व्यक्तिगत संबंध और भारत-रूस के रणनीतिक साझेदारी की महत्ता को दर्शाती है.
पुतिन-मोदी की जोड़ी दे रही क्या संकेत? दोनों की बॉन्डिंग देख हिली दुनिया, 24 घंटे में अग्निपरीक्षा | Putin Modi what signaling Their bond shaken world test in just 24 hours
भारत को तकनीक के साथ एस 500, सुखोई 57, सस्ता तेल, रूस के साथ बड़े स्तर पर व्यापार जैसी चीजें चाहिए तो पुतिन को भी भारत से बड़ी उम्मीदें हैं.
बदलते रहे साल, दोस्ती बनी मिसाल, 2001 से पीएम मोदी और पुतिन की अनोखी केमिस्ट्री
भारत और रूस के संबंध दशकों पुराने हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच की केमिस्ट्री ने इन्हें एक नए रणनीतिक और भावनात्मक आयाम पर पहुंचा दिया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मोदी आर्काइव ने कई पोस्ट कर इन 24 वर्षों की इस असाधारण यात्रा को विस्तार से बताया है. एक ऐसी यात्रा, जिसकी शुरुआत 2001 से होती है, जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे.
Putin in India LIVE : राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि यह बेहद महत्वपूर्ण है. यह एक महत्वपूर्ण रिश्ता है, और लंबे समय से रहा है. आज की अशांत दुनिया में, जहां कई रिश्ते अनिश्चित हो गए हैं, हमारे मौजूदा रिश्तों को मज़बूत करना ज़रूरी हो जाता है. किसी को यह गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि इसका असर दूसरे देशों के साथ हमारे रिश्तों पर पड़ेगा, क्योंकि भारत में विभिन्न सरकारों के साथ स्वतंत्र संबंध रखने की क्षमता है. हम एक ऐसा राष्ट्र हैं जिसने हमेशा संप्रभु स्वायत्तता में विश्वास किया है. अपनी मित्रता, अपनी साझेदारियों और अपने राष्ट्रीय हितों को तय करने की हमारी स्वायत्तता हमारे डीएनए में समाहित है. हाल के वर्षों में, विशेष रूप से दो क्षेत्रों में, रूसी मित्रता का महत्व सिद्ध हुआ है. हाल के वर्षों में हमें रूस से काफ़ी तेल और गैस मिली है, और रूस से रक्षा आयात का महत्व ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एक बार फिर प्रदर्शित हुआ, जब S-400 ने हमें दिल्ली सहित हमारे शहरों को निशाना बनाने वाली कई पाकिस्तानी मिसाइलों से बचाया.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत की राजकीय यात्रा की तस्वीरें
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत की राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंच गए हैं. इस यात्रा के दौरान, राष्ट्रपति पुतिन 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. भारत और रूस अपनी रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं.
President Vladimir Putin of Russia has arrived in New Delhi on a State Visit to India. During the visit, President Putin will attend the 23rd India-Russia Annual Summit. Warmly received by PM Narendra Modi at the airport. India & Russia are celebrating 25th anniversary of the… pic.twitter.com/fgtyIsMQtl
— IANS (@ians_india) December 4, 2025
Putin Modi Talks LIVE : PM मोदी और पुतिन की तस्वीरें

Putin Modi Talks LIVE : PM मोदी और पुतिन की तस्वीरें

Putin Modi Talks LIVE : प्रधानमंत्री आवास पर PM मोदी और पुतिन

पुतिन का शानदार स्वागत... पीएम मोदी खुद पहुंचे एयरपोर्ट, फिर एक ही कार से हुए रवाना, VIDEO में देखिए | modi putin meeting news pictures putin india visit video putin india welcome pictures
पीएम नरेंद्र मोदी की दुनियाभर के नेताओं के साथ अच्छे रिश्ते हैं, लेकिन बात जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आती है तो ये कुछ और खास हो जाता है. दोनों नेताओं की बॉन्डिंग कमाल की है. जब पीएम रूस की यात्रा पर गए थे तो पुतिन ने खुद उनकी अगवानी की थी. अब पीएम मोदी अपने दोस्त को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. ये एयरपोर्ट टू एयरपोर्ट वाला जेस्चर ये बताता है कि रूस का महत्व भारत के लिए कितना है. रूसी राष्ट्रपति दो दिवसीय भारत यात्रा पर आए हैं.
कौन सी थी वो कार जिसमें राष्ट्रपति पुतिन को बैठाकर ले गए पीएम मोदी | Which was the car in which PM Modi took President Putin
कड़ी सुरक्षा के बीच रेड कारपेट पर पुतिन आए तो अपने दोस्त पीएम मोदी को देखते ही पहले हाथ मिलाया और फिर गले लग गए. इसके बाद दोनों साथ में टोयोटा फॉर्च्यूनर में बैठकर एयरपोर्ट से बाहर निकले.
व्लादिमीर पुतिन का यह प्लेन है खास! कोड नेम 'फ्लाइंग प्लूटन'- इस पर मौजूद है रूस का न्यूक्लियर बटन | Vladimir Putin Special Plane Il-96-300PU Explained command fortress with nuclear launch switch India Visit
Vladimir Putin India Visit: पुतिन दुनिया की सबसे शक्तिशाली हस्तियों में से एक हैं. वह रूसी खुफिया एजेंट केजीबी के एजेंट रहे हैं. ऐसे में अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद सतर्क रहते हैं. पुतिन का प्लेन बहुत एडवांस है.
एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का पुतिन की अगवानी करना 'चौंकाने वाला फैसला' : क्रेमलिन
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के स्वागत के तरीके को लेकर क्रेमलिन (रूस की राष्ट्रपति कार्यालय) ने प्रतिक्रिया दी है. क्रेमलिन ने कहा है कि पालम एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वयं पहुंचकर राष्ट्रपति पुतिन की व्यक्तिगत रूप से अगवानी (रिसीव) करने का फैसला 'चौंकाने वाला' था.
Putin in India LIVE :वाराणसी में गंगा आरती के दौरान दीयों से 'पुतिन का स्वागत
वाराणसी में गंगा आरती के दौरान दीयों से 'पुतिन का स्वागत है' लिखा गया है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिल्ली पहुंच गए हैं. राष्ट्रपति पुतिन भारत की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं. वह 5 दिसंबर को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.
#WATCH | Uttar Pradesh | 'Welcome Putin' written with diyas during the Ganga Aarti being performed in Varanasi.
— ANI (@ANI) December 4, 2025
Russian President Vladimir Putin has arrived in Delhi. President Putin is on a two-day State visit to India. He will hold the 23rd India-Russia Annual Summit with PM… pic.twitter.com/hLEtc2nhYS
Putin in India LIVE : पहले मिलाया हाथ, फिर गले लगाकर किया स्वागत... PM मोदी ने ऐसे की राष्ट्रपति पुतिन की अगवानी
🔴 #BREAKING : पहले मिलाया हाथ, फिर गले लगाकर किया स्वागत... PM मोदी ने ऐसे की राष्ट्रपति पुतिन की अगवानी#VladimirPutin | #PMModi | #India | @DeoSikta | @sucherita_k pic.twitter.com/zWCpSCPWtr
— NDTV India (@ndtvindia) December 4, 2025
Putin in India LIVE : प्रधानमंत्री आवास पहुंचे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन प्रधानमंत्री आवास पहुंच गए हैं. दोनों शीर्ष नेताओं के बीच अब द्विपक्षीय वार्ता और रात्रिभोज के दौरान महत्वपूर्ण अनौपचारिक चर्चा होने की संभावना है.
Putin Modi Talks LIVE : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिल्ली के पालम तकनीकी हवाई अड्डे से रवाना होते हुए एक ही कार में यात्रा करते हुए. राष्ट्रपति पुतिन भारत की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं. वह दिसंबर में दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.
Putin in India LIVE : दोनो नेता एक ही गाड़ी फॉर्च्यूनर से निकले प्रधानमंत्री आवास
#BREAKING: दोनो नेता एक ही गाड़ी फॉर्च्यूनर से निकले प्रधानमंत्री आवास#PutinInIndia pic.twitter.com/R7Y0isz5YG
— NDTV India (@ndtvindia) December 4, 2025
Putin in India LIVE :पुतिन का कुछ इस अंदाज में PM मोदी ने किया वेलकम
🔴 #BREAKING : पुतिन का कुछ इस अंदाज में PM मोदी ने किया वेलकम#VladimirPutin | #PMModi | #India | @DeoSikta | @sucherita_k pic.twitter.com/TUEXT2Ng0u
— NDTV India (@ndtvindia) December 4, 2025
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिल्ली पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया.

Putin India Visit Live : एक कार में बैठे पीएम मोदी और पुतिन

Putin India Visit Live : पालम एयरपोर्ट पर पीएम मोदी और पुतिन

Putin India Visit Live : पालम एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने किया पुतिन का स्वागत

Putin India Visit Live : पालम एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने किया पुतिन का स्वागत

Putin India Visit LIVE: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिल्ली पहुंचे

Putin India Visit LIVE: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिल्ली पहुंचे

Putin India Visit LIVE: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिल्ली पहुंचे, रेड रेड कारपेट बिछाते कर्मी

दिल्ली में लैंड हुआ राष्ट्रपति पुतिन का विमान, पालम एयरपोर्ट पर मौजूद हैं PM मोदी
🔴 #BREAKING : दिल्ली में लैंड हुआ राष्ट्रपति पुतिन का विमान, पालम एयरपोर्ट पर मौजूद हैं PM मोदी#VladimirPutin | #India | @DeoSikta | @sucherita_k pic.twitter.com/n6bXhhRwBV
— NDTV India (@ndtvindia) December 4, 2025
Putin India Visit LIVE: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिल्ली पहुंचे
राष्ट्रपति पुतिन भारत की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं. वे 5 दिसंबर को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.

Putin India Visit LIVE: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिल्ली पहुंचे
राष्ट्रपति पुतिन भारत की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं. वे 5 दिसंबर को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.
Putin India Visit LIVE : भारत पहुंचे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

Putin India Visit LIVE : भारत पहुंचे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

पुतिन को रिसीव करने के लिए PM मोदी पालम एयरपोर्ट रवाना
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर आ रहा विमान भारतीय वायु क्षेत्र (Indian Airspace) में प्रवेश कर चुका है. उनके आगमन के स्वागत के लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं पालम एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए हैं.
पुतिन का विमान भारतीय एयरस्पेस में दाखिल, कुछ ही देर में दिल्ली लैंडिंग
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर आ रहा विमान भारतीय वायु क्षेत्र (Indian Airspace) में दाखिल हो चुका है. उम्मीद है कि वह अब से कुछ ही देर में राजधानी दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर लैंड करेंगे. पुतिन के आगमन को लेकर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है.
Putin in India LIVE : भारत दौरे पर आ रहे हैं रूसी राष्ट्रपति पुतिन. देखें- वायरल हो रही 2001 की उनकी फोटो
भारत दौरे पर आ रहे हैं रूसी राष्ट्रपति पुतिन. देखें- वायरल हो रही 2001 की उनकी फोटो#VladimirPutin | #India | @DeoSikta | @sucherita_k pic.twitter.com/HM6Oq8q9PF
— NDTV India (@ndtvindia) December 4, 2025
Putin in India LIVE : पालम हवाई अड्डे पर उच्च-स्तरीय प्रधानमंत्री प्रोटोकॉल लागू किया गया
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आगमन को देखते हुए पालम हवाई अड्डे पर उच्च-स्तरीय प्रधानमंत्री प्रोटोकॉल लागू किया गया है, सूत्रों के अनुसार, यह संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं हवाई अड्डे पर पहुंचकर अपने रूसी समकक्ष राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत करेंगे. यह प्रधानमंत्री स्तर का व्यक्तिगत स्वागत दोनों देशों के बीच मजबूत और घनिष्ठ संबंधों को दर्शाता है.
Putin India Visit Live : राष्ट्रपति पुतिन के दौरा से भारत को क्या मिलेगा?
भारत सरकार के सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति पुतिन की यह यात्रा आर्थिक सहयोग को मजबूत करने में काफ़ी मददगार साबित होगी. राष्ट्रपति पुतिन व्यवसायियों के एक बड़े समूह के साथ यात्रा कर रहे हैं. भारत को रूस के साथ व्यापार घाटे में सुधार की उम्मीद है. रूस को भारतीय निर्यात बढ़ाने के लिए कई रास्ते तलाशे जा रहे हैं. फार्मास्यूटिकल्स, ऑटोमोबाइल, कृषि उत्पादों और समुद्री उत्पादों के क्षेत्र में निर्यात. भारतीय व्यवसायों और उत्पादों को एक बड़ा बाज़ार मिलेगा और इससे रोज़गार सृजन और हमारे किसानों की भलाई को भी बढ़ावा मिलेगा. शिपिंग, स्वास्थ्य सेवा, उर्वरक और कनेक्टिविटी के क्षेत्र में कई समझौतों और समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है. लोगों के बीच संबंधों, गतिशीलता साझेदारी, संस्कृति और वैज्ञानिक सहयोग में भी और सहयोग देखने को मिलेगा.
Putin India Visit Live : मंत्रिस्तरीय बैठक में रूसी रक्षा मंत्री ने क्या कहा?
सैन्य एवं सैन्य तकनीकी सहयोग पर 22वीं भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की मंत्रिस्तरीय बैठक में रूसी रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलौसोव ने कहा कि हमारे द्विपक्षीय संबंधों का एक रणनीतिक चरित्र है और भारत के साथ साझेदारी दक्षिण एशियाई क्षेत्र में संतुलन और सामान्य रूप से वैश्विक सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कारक है.
Putin India Visit Live : पुतिन को रिसीव करेंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर
🔴 #BREAKING : पुतिन को रिसीव करेंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर#VladimirPutin | #India | @DeoSikta | @sucherita_k pic.twitter.com/LnuMdJKCHr
— NDTV India (@ndtvindia) December 4, 2025
सैन्य एवं सैन्य तकनीकी सहयोग पर 22वीं भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की मंत्रिस्तरीय बैठक
सैन्य एवं सैन्य तकनीकी सहयोग पर 22वीं भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की मंत्रिस्तरीय बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम पिछले महीने मास्को में व्यापार और आर्थिक सहयोग पर भारत-रूस कार्य समूह की 26वीं बैठक के सफल आयोजन और रूस के नेतृत्व वाले यूरेशियन आर्थिक संघ के साथ मुक्त व्यापार समझौते के लिए वार्ता शुरू होने का स्वागत करते हैं. हम 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए रूसी संघ के राष्ट्रपति महामहिम व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो आज पूरी हो गई. मेरा मानना है कि नेताओं का यह शिखर सम्मेलन हमारे दोनों देशों के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त साझेदारी को और मजबूत करेगा.
Putin India Visit Live : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ वॉर मेमोरियल पहुंचे रूसी रक्षा मंत्री
#4KaAlarm | रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ वॉर मेमोरियल पहुंचे रूसी रक्षा मंत्री@ashutoshjourno | #India | #Russia pic.twitter.com/KD79kSOib2
— NDTV India (@ndtvindia) December 4, 2025
Putin's India visit LIVE : 5 लेयर का अभेद्य सुरक्षा घेरा तैयार
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए पांच-परत (Five-Layer) का अभेद्य सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है. सूत्रों के अनुसार, इस सुरक्षा व्यवस्था में रूसी एलीट कमांडो और स्थानीय पुलिस का एक मज़बूत घेरा शामिल है. पुतिन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, उनके काफिले के हर यात्रा मार्ग की गहन जांच की जा रही है और सभी संभावित मार्गों पर स्नाइपर तैनात किए गए हैं. इसके अतिरिक्त, काफिले और आयोजन स्थलों की लगातार निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. सुरक्षा को और पुख्ता बनाने के लिए, चेकपॉइंट्स पर जैमर और अत्याधुनिक चेहरे की पहचान करने वाली तकनीक का उपयोग किया जा रहा है ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते बेअसर किया जा सके.
वॉर मेमोरियल पहुंचे रूसी रक्षा मंत्री, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
रूसी रक्षा मंत्री ने राष्ट्रीय वॉर मेमोरियल (National War Memorial) का दौरा किया और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
दिल्ली पहुंचे रूस के रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलौसोव
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने आज नई दिल्ली के पालम स्थित वायु सेना स्टेशन पर रूस के रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलौसोव का स्वागत किया. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान भी उपस्थित थे. रूसी रक्षा मंत्री आज बाद में मानेकशॉ सेंटर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सैन्य एवं सैन्य तकनीकी सहयोग पर 22वीं भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की मंत्रिस्तरीय बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे.

पालम एयर बेस पर पुतिन के स्वागत में रूसी राष्ट्रीय ध्वज लगाए गए
पालम एयर बेस के आसपास रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के स्वागत में फ्लेक्स बोर्ड और रूसी राष्ट्रीय ध्वज लगाए गए. PM मोदी के निमंत्रण पर राष्ट्रपति पुतिन 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए 4-5 दिसंबर 2025 को भारत की राजकीय यात्रा पर आएंगे. इस यात्रा के दौरान, वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ वार्ता करेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत करेंगी और उनके सम्मान में भोज का आयोजन करेंगी.
#WATCH | Delhi: Flex boards welcoming Russian President Vladimir Putin and Russian national flags put up around Palam Air Base.
— ANI (@ANI) December 4, 2025
At the invitation of PM Narendra Modi, President Putin will pay a State visit to India from 4-5 December 2025 for the 23rd India-Russia Annual… pic.twitter.com/UTRkfOmROA
दो दिवसीय भारत दौरे के लिए रूस से रवाना हुए राष्ट्रपति पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली पहुंचने के लिए मॉस्को से रवाना हो चुके हैं. पुतिन आज शाम करीब 6 बजकर 35 मिनट पर भारत पहुंचेंगे. स्थानीय मीडिया की ओर से यह जानकारी साझा की गई है. दिल्ली पहुंचने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूसी राष्ट्रपति पुतिन के लिए प्राइवेट डिनर होस्ट करेंगे. इससे पहले रूसी राष्ट्रपति के भारत दौरे पर भी पीएम मोदी ने पुतिन के लिए प्राइवेट डिनर होस्ट किया था. 2022 में यूक्रेन के साथ रूस का युद्ध शुरू होने के बाद से यह पुतिन का पहला भारत दौरा है.
विदेशी मेहमानों को विपक्षी नेता से नहीं मिलने दिया जाता: राहुल
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को दावा किया कि मोदी सरकार विदेशी मेहमानों को विपक्षी नेता से मिलने से रोक रही है क्योंकि वह खुद को असुरक्षित महसूस करती है. उन्होंने यह भी कहा कि जब कोई विशिष्ट विदेशी मेहमान भारत आता है या वह विदेश जाते हैं तो सरकार की तरफ से कहा जाता है कि उनसे (राहुल से) मुलाकात नहीं होनी चाहिए.
कांग्रेस नेता ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे से कुछ घंटे पहले यह दावा किया. पुतिन आज शाम आधिकारिक दौरे पर भारत आएंगे.
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "...आजकल, जब भी कोई विदेशी गणमान्य व्यक्ति या मैं विदेश जाता हूं, तो सरकार उन्हें विपक्ष के नेता से न मिलने की सलाह देती है. यह उनकी नीति है और वे हमेशा ऐसा करते हैं..."#RahulGandhi #Putin pic.twitter.com/hhWXUUA9My
— NDTV India (@ndtvindia) December 4, 2025
Putin India Visit Live Updates: भारत-रूस संबंध 1955 में मजबूत हुई साझेदारी का परिणाम- कांग्रेस
कांग्रेस ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से पहले गुरुवार को कहा कि भारत-रूस के मौजूदा संबंध 1955 में मजबूत हुई और तब से जारी भारत-सोवियत साझेदारी का प्रत्यक्ष परिणाम है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'पिछले 26 वर्षों में, रूस के राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री के बीच 23वां वार्षिक शिखर सम्मेलन आज से शुरू हो रहा है. ये संबंध और भी पुराने हैं.'
उन्होंने कहा, 'बुल्गानिन-ख्रुश्चेव की यात्रा ने भारत-सोवियत सहयोग की मजबूत नींव रखी और भिलाई स्टील प्लांट और आईआईटी मुंबई इसके दो शुरुआती उदाहरण थे. कुछ साल बाद प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के तहत एचएएल मिग विमान का निर्माण करने लगी. इस यात्रा ने ओएनजीसी और आईडीपीएल जैसी सार्वजनिक क्षेत्र की कई अन्य कंपनियों के भविष्य को आकार देने में भी मदद की.'
रमेश ने कहा कि भारत-रूस संबंध 1955 की दूसरी छमाही में पहली बार मजबूत हुई भारत-सोवियत साझेदारी का प्रत्यक्ष परिणाम है और ये तब से जारी हैं.
Putin India Visit Live Updates: हाई अलर्ट पर दिल्ली, SWAT टीमें, स्नाइपर तैनात
दिल्ली इस समय हाई अलर्ट पर है क्योंकि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए कई लेयर वाला सुरक्षा ग्रिड लागू किया गया है. पुतिन भारत की अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए शाम को दिल्ली पहुंच रहे हैं. पुलिस ने कहा कि सख्त सुरक्षा मानदंडों के कारण पुतिन कहां रुकेंगे, उसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. दिल्ली पुलिस, केंद्रीय एजेंसियों और पुतिन के निजी सुरक्षा सेवा ने संवेदनशील बिंदुओं पर तैनात स्वाट टीमों, आतंकवाद विरोधी यूनिट्स, स्नाइपर्स और क्विक-रिस्पॉन्स टीमों के साथ एक बहुस्तरीय सुरक्षा ग्रिड बनाया है.
Putin India Visit Live Updates: पुतिन के आने से पहले दिल्ली पहुंचे हैं 40 रूसी सुरक्षाकर्मी कर्मी
40 से अधिक वरिष्ठ रूसी सुरक्षाकर्मी कर्मी पहले ही राष्ट्रीय राजधानी पहुंच चुके हैं और राष्ट्रपति के काफिले की हर गतिविधि को रियल टाइम में ट्रैक करने और किसी भी संभावित खतरे को बेअसर करने के लिए एनएसजी और दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. मल्टीलेयर सुरक्षा दल को रणनीतिक रूप से विभाजित किया गया है, जिसमें एनएसजी टीम, दिल्ली पुलिस और रूस की राष्ट्रपति सुरक्षा सेवा सुरक्षा की जिम्मेदारी को संभालेंगी.
Putin India Visit Live Updates: पुतिन के दौरे के लिए दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा मुस्तैद
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा के लिए भारत पहुंचने से पहले नई दिल्ली उनके स्वागत के लिए बैनरों से सज-धज गई है. हाई-प्रोफाइल यात्रा की तैयारियां तेज हैं और पूरी भी हो गई हैं. दिल्ली में रूसी राष्ट्रपति के लिए सुरक्षित और आरामदायक दौरा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. शिखर सम्मेलन से पहले, एक व्यापक पांच-स्तरीय सुरक्षा ढांचा लागू किया गया है.
इस व्यवस्था में विशिष्ट NSG कमांडो, जिन रास्तों से पुतिन गुजरेंगे उनपर तैनात स्नाइपर्स, ड्रोन निगरानी, अनधिकृत सिग्नल्स को रोकने के लिए जैमर और निरंतर निगरानी बनाए रखने के लिए AI-संचालित निगरानी प्रणाली शामिल हैं.
Putin India Visit Live Updates: KGB के जासूस से रूस की सत्ता के शिखर तक, पुतिन की कहानी खास है
पुतिन एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे और उनकी मां एक कारखाने में मजदूरी करती थीं. लेकिन उनके दादा सोवियत संघ के बड़े नेताओं के कुक थे. पुतिन ने लेनिनग्राद यूनिवर्सिटी से वकालत की पढ़ाई की और फिर रूस की खुफिया एजेंसी केजीबी में 15 वर्ष तक खुफिया एजेंट रहे.रूसी राष्ट्रपति के करीबी बोरिस येल्तसिन ने 1999 में पुतिन को पीएम बनाया और फिर वर्ष 2000 में पुतिन ने राष्ट्रपति चुनाव भारी बहुमत से जीता था.
पुतिन की जीवन कहानी को विस्तार से पढ़ने के लिए नीचे दिए आर्टिकल लिंक को क्लिक करें.
Putin India Visit Live Updates: आजादी से पहले ही जुड़ गए थे रूस और भारत से राजनयिक संबंध
भारत और रूस की दशकों पुरानी दोस्ती में एक नया आयाम जुड़ने जा रहा है. भारत और रूस ने 1947 में राजनयिक संबंध स्थापित किए थे. तब से लेकर आज तक भारत किसी भी संकट में होता है तो रूस एक मित्र राष्ट्र होने के नाते मजबूती के साथ खड़ा रहा है. 1965 में भारत और पाकिस्तान युद्ध के दौरान रूस (सोवियत संघ) ने मध्यस्थता का काम किया. 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान रूस ने भारत का समर्थन किया. इतना ही नहीं, इस दौरान दोनों देशों ने मैत्री और सहयोग संधि की.
परमाणु के क्षेत्र में भी रूस भारत का पुराना भागीदार है. मार्च 2010 में राष्ट्रपति पुतिन ने भारत दौरे पर परमाणु ऊर्जा के उपयोग के क्षेत्र में एक अहम सुरक्षा समझौते पर मुहर लगाई थी. भारत और रूस ने स्पेस के क्षेत्र में भी अहम भागीदारी निभाई है. विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी दोनों देशों की मजबूत साझेदारी देखी गई.
Putin India Visit Live Updates: व्लादिमीर पुतिन की कार को क्यों कहा जाता है चलता-फिरता किला?
पुतिन दुनिया की सबसे शक्तिशाली हस्तियों में से एक हैं. वह रूसी खुफिया एजेंट केजीबी के एजेंट रहे हैं. ऐसे में अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद सतर्क रहते हैं. यही वजह है कि जब भी पुतिन किसी देश में जाते हैं तो उनकी पर्सनल सिक्योरिटी से लेकर बख्तरबंद कार भी उनके साथ लैंड करती है. पुतिन की कार बेहद खास तरह से डिजाइन की गई है और अगर इस पर मिसाइल अटैक भी हुआ तो अंदर बैठा शख्स जिंदा निकल सकता है.
- जैसे अमेरिकी राष्ट्रपति की कार को बीस्ट कहा जाता है, ठीक उसी तरह रूस के राष्ट्रपति की लिमोजिन कार का नाम ऑरस सेनात है.
- पुतिन की कार पूरी तरह से बुलेटप्रूफ है.
- कार 6 से 9 सेकेंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है.
- पुतिन की कार अगर पानी में गिर जाए तो यो डूबेगी नहीं, बल्कि एक सबमरीन (पनडुब्बी) की तरह काम करने लगेगी.
इस कार की विस्तार से हर खासियत जानने के लिए नीचे दिए आर्टिकल के लिंक पर क्लिक करें.
पुतिन की कार को क्यों कहा जाता है चलता-फिरता किला? जान लीजिए इसकी कीमत
Putin India Visit Live Updates: 23वीं भारत-रूस शिखर वार्ता के लिए भारत में पुतिन
रूसी राष्ट्रपति के गुरुवार शाम लगभग साढ़े चार बजे नयी दिल्ली पहुंचने की संभावना है. इसके कुछ घंटे बाद प्रधानमंत्री मोदी उनके लिए निजी रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे. पिछले वर्ष जुलाई में पुतिन ने रूस की यात्रा पर गए मोदी का इसी प्रकार मेजबानी की थी. पुतिन की यात्रा की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि पुतिन का शुक्रवार को औपचारिक स्वागत किया जाएगा, जिसके बाद 23वीं भारत-रूस शिखर वार्ता होगी. उन्होंने बताया प्रधानमंत्री मोदी हैदराबाद हाउस में पुतिन और उनके प्रतिनिधिमंडल के लिए दोपहर भोज की भी मेजबानी करेंगे तथा पुतिन सुबह राजघाट भी जाएंगे.
शिखर वार्ता के बाद पुतिन रूस के सरकारी प्रसारक के भारत चैनल की शुरुआत करेंगे, जिसके पश्चात राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उनके सम्मान में राजकीय भोज की मेजबानी करेंगी.