विज्ञापन

प्रभास की हीरोइन निधि अग्रवाल भीड़ में घिरीं! कार रोककर फैंस का हंगामा, इवेंट का वीडियो वायरल

हैदराबाद में The Raja Saab प्रमोशनल इवेंट के दौरान निधि अग्रवाल को बेकाबू भीड़ ने घेर लिया, जिसके बाद सुरक्षा टीम ने उन्हें बाहर निकाला. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.

प्रभास की हीरोइन निधि अग्रवाल भीड़ में घिरीं! कार रोककर फैंस का हंगामा, इवेंट का वीडियो वायरल
  • प्रभास की फिल्म The Raja Saab के प्रमोशन इवेंट के दौरान निधि अग्रवाल की सुरक्षा को लेकर अफरा-तफरी मच गई
  • निधि अग्रवाल की कार को भारी भीड़ ने घेर लिया था जिससे वह न तो गाड़ी चला पा रही थीं न ही बाहर आ पा रही थीं
  • सुरक्षा कर्मियों ने अभिनेत्री को तत्काल सुरक्षित निकालने के लिए विशेष कवच प्रदान कर भीड़ से अलग किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

हैदराबाद में अभिनेता प्रभास की आगामी फिल्म The Raja Saab के प्रमोशन के दौरान सोमवार को अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला.. फिल्म में लीड अभिनेत्री की भूमिका निभा रहीं निधि अग्रवाल एक सॉन्ग लॉन्च इवेंट में शामिल हुई थीं.. लेकिन कार्यक्रम के बाद जब वह स्थल से बाहर निकल रही थीं, तो अचानक फैंस की भारी भीड़ ने उनकी कार को घेर लिया.. इस दौरान हालात इतने बिगड़ गए कि अभिनेत्री की गाड़ी न आगे बढ़ पा रही थी, न वह खुद बाहर आ पा रही थीं..

घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, यह तेजी से वायरल हो गया.. फुटेज में दिख रहा है कि निधि अग्रवाल की कार को नियंत्रित भीड़ ने चारों तरफ से रोक दिया था और उन्हें आयोजकों ने तत्काल सुरक्षा कवच देते हुए वहां से बाहर निकाला.. अभिनेत्री साफ तौर पर घबराई हुई दिखाई दीं..

चश्मदीदों के अनुसार, भीड़ इतनी अधिक थी कि कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया.. वहां मौजूद सुरक्षा टीम को अभिनेत्री को सुरक्षित निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.. भीड़ ने लगातार सेल्फी और ऑटोग्राफ की मांग की, जिसके चलते हालात बद से बदतर होते चले गए..

The Raja Saab, निर्देशक मारुति द्वारा निर्देशित है और यह फिल्म 9 जनवरी 2026 को रिलीज़ होने जा रही है.. प्रभास और पैन-इंडिया कलाकारों से सजी यह फिल्म पहले से ही चर्चा में है. 

सोशल मीडिया पर घटना के वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. कई यूज़र्स ने भीड़ के व्यवहार की निंदा करते हुए इसे लापरवाही भरा और खतरनाक बताया। लोगों ने यह भी सवाल उठाया कि इतने बड़े आयोजन में पर्याप्त सुरक्षा क्यों नहीं थी और पब्लिक इवेंट्स में भीड़ नियंत्रण को लेकर सख्त इंतज़ाम की मांग की.

एक यूज़र ने लिखा कि उफ़्फ, बहुत गलत किया आप लोगों ने. दूसरे ने टिप्पणी की “शेम ऑन यू ऑल. ” 

चिन्मयी श्रीपदा ने क्या कहा?

मशहूर सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस घटना पर कड़ी नाराज़गी जताई.उन्होंने लिखा कि ये मर्दों का झुंड लकड़बग्घों से भी बदतर बर्ताव कर रहा है. दरअसल, लकड़बग्घों का अपमान क्यों करें? ऐसे ‘हमख़्याल' मर्दों को जब भी भीड़ का सहारा मिल जाता है, ये महिलाओं को यूं ही परेशान करते हैं. काश कोई भगवान इन्हें उठा कर किसी और ग्रह पर भेज दे!

ये भी पढ़ें- : हवा-पानी बर्बाद हुआ तो इस मुल्क की गुस्साई जनता ने सरकार पर ही ठोक दिया मुकदमा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com