प्रभास की फिल्म The Raja Saab के प्रमोशन इवेंट के दौरान निधि अग्रवाल की सुरक्षा को लेकर अफरा-तफरी मच गई निधि अग्रवाल की कार को भारी भीड़ ने घेर लिया था जिससे वह न तो गाड़ी चला पा रही थीं न ही बाहर आ पा रही थीं सुरक्षा कर्मियों ने अभिनेत्री को तत्काल सुरक्षित निकालने के लिए विशेष कवच प्रदान कर भीड़ से अलग किया