पीएम मोदी ने कहा कि प्रतिमा का लोकार्पण करने का अवसर मिलना अद्भुत और सुखद है.
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Pandit Deendayal Upadhyay) की 72 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. नई दिल्ली के भाजपा मुख्यालय के सामने स्थित पार्क में इस विशाल प्रतिमा को स्थापित किया गया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज हम सबके प्रेरणास्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती का पावन अवसर, एक प्रेरक अवसर, हम सबके लिए हमेशा प्राणशक्ति देता आया है.