विज्ञापन

"हमारी पहचान खत्म करना चाहती है कांग्रेस": PM मोदी ने जयपुर की रैली में विपक्ष पर किए ये 10 वार

जयपुर की रैली में कांग्रेस और अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, "मोदी हवा हवाई बातें नहीं करता. मोदी के पांव जमीन पर ही रहते हैं."

जयपुर में पीएम मोदी की साढ़े चार साल बाद सभा हुई है.

जयपुर:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)ने राजस्थान (Rajasthan Elections 2023) की राजधानी जयपुर में सोमवार को बीजेपी की 'परिवर्तन संकल्प महासभा' को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस ने सरकार चलाई है, वह जीरो नंबर की हकदार है, इसलिए राजस्थान के लोगों ने ठान लिया है कि गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Government) को हटाकर बीजेपी (BJP) को वापस लाएंगे. पीएम मोदी ने कहा, "आप लोग यह याद रखें कि मोदी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी."

  1. पीएम ने कहा, "राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस के कुशासन से मुक्त होने का फैसला कर लिया है. जैसा शासन कांग्रेस ने दिया है, उसके हिसाब से उसे 0 नंबर मिलने चाहिए. अशोक गहलोत ने पांच अहम साल बर्बाद कर दिए हैं. इस चुनाव में जनता बीजेपी को वापस लेकर आएगी."
  2. पीएम मोदी ने कहा, "जो कांग्रेस महिला आरक्षण की बात कर रहे हैं, वे यह काम 30 साल पहले कर सकते थे, लेकिन कांग्रेसी कभी यह चाहते ही नहीं थे. आज भी नारी शक्ति वंदन अधिनियम के समर्थन में मन से नहीं, बल्कि आप सभी बहनों के परिणामस्वरूप सीधी लाइन में आए हैं." 
  3. मोदी ने कहा, "कांग्रेस और उसके घमंडिया साथी महिला आरक्षण के घोर विरोधी हैं. इतने बड़े फैसले को भी वो भटकाने में लगे हैं, यूपीए सरकार के दौरान जिन्होंने यह बिल रोका है, कांग्रेस के साथी अभी भी दबाव बना रहे हैं, इसलिए राजस्थान की महिलाओं को सतर्क रहना है."
  4. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमारी पहचान मिटाने की तैयारी कर रही है. ये सनातन धर्म को मिटाना चाहते हैं, इसलिए राजस्थान इस चुनाव में ही नहीं, हर चुनाव में घमंडिया गठबंधन को आइना दिखाएगा.
  5. मोदी ने कहा, "राजस्थान की सरकार में जितनी बार पेपर लीक होते हैं, लोग परेशान होते हैं. बीजेपी सरकार बनी तो पेपर लीक माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. युवाओं का भविष्य खराब करने वाले किसी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा."
  6. पीएम ने कहा- 'लाल डायरी में काली करतूतें छिपी हैं. हर जगह कट और कमीशन फैला है, इसलिए यहां कौन पैसा लगाना चाहेगा? इसलिए यहां औद्योगिक विकास पिछड़ा हुआ है. कानून व्यवस्था भ्रष्ट है, इससे मेरी माताओं-बहनों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है.'
  7. पीएम ने कहा, "कांग्रेस को बॉर्डर पर इंफ्रास्ट्रक्चर से ऐतराज है. मैं बता दूं कि इसी इंफ्रास्ट्रक्टर की वजह से हम सेफ हैं." उन्होंने कहा कि मोदी हवा हवाई बातें नहीं करता. मोदी के पांव जमीन पर ही रहते हैं.
  8. पीएम ने कहा, "घमंडिया गठबंधन के लोग माताओं - बहनों को धोखा देना का तय करके बैठे हैं, तैयार बैठे हैं. कांग्रेस के घमंडिया साथियों की सोच आज भी नहीं बदली है. ये लोग बहुत बौखलाए हुए हैं. ये अब एक नया खेल खेलेंगे. पक्का मानिए. यह नारी शक्ति को बांटने की पूरी कोशिश करेंगे."
  9. मोदी ने कहा, " घमंडिया गठबंधन के लोग अफवाहें फैलाएंगे. देश की हर माता, बहन, बेटी को सावधान, सतर्क और एकजुट रहना होगा. ये वही लोग हैं, जिन्होंने द्रौपदी मुर्मू को देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनने से रोकने का प्रयास किया. ये वही लोग हैं, जिन्होंने देश की सेनाओं के अग्रिम मोर्चों में बेटियों की एंट्री को रोक कर रखा था."
  10. पीएम ने कहा, "अगर इनकी नीयत ठीक होती, तो वे क्या मोदी को करोड़ों बहनों के नाम पक्के घर करने देते. आज आजादी के इतने साल बाद यह काम मुझे करना पड़ रहा है. इनको नहीं दिखता था कि सब कुछ पुरुष के नाम पर है."
     

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com