सीएम ऑफिस से उप श्रमायुक्त डी के सिंह के निलंबन का आदेश जारी
नोएडा:
भ्रष्टाचार के मामले में नोएडा के डिप्टी लेबर कमिश्नर (उप श्रमायुक्त) को निलंबित कर दिया गया है. प्रशासन की तरफ से जापानी कंपनी की शिकायत पर डिप्टी लेबर कमिश्नर निलंबित किया गया. जापानी कंपनी में पैसे की वसूली और काम में शिथिलता बरतने के आरोप में जापानी कंपनी ने सीधे सीएम योगी से शिकायत की थी. जिसके पश्चात मामले का संज्ञान लेकर सीएम ऑफिस से उप श्रमायुक्त डी के सिंह के निलंबन का आदेश जारी किया गया.
ये भी पढ़ें : दिल्ली : भलस्वा डेयरी में देर रात स्पेशल सेल की छापेमारी, मौके से हथियार भी बरामद
ये भी पढ़ें : हत्या की कोशिश मामले में दोषी लक्षद्वीप के सांसद अयोग्य घोषित, अधिसूचना की गई जारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं