विज्ञापन
This Article is From May 01, 2012

राष्ट्रपति चुनाव : अंसारी विवाद पर शरद से मिलीं सुषमा

राष्ट्रपति चुनाव : अंसारी विवाद पर शरद से मिलीं सुषमा
नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव पर उम्मीदवारी को लेकर बीजेपी और उसकी सहयोगी जेडीयू के बीच तकरार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी पर बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने शरद यादव से मिलकर हामिद अंसारी पर दिए अपने बयान पर सफाई दी है। वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने एनडीए के संयोजक शरद यादव से इसी मुद्दे पर बात की है। आडवाणी ने शरद यादव से एनडीए की बैठक बुलाने की अपील की है।

मंगलवार को जेडीयू ने साफ किया था कि या तो बीजेपी हामिद अंसारी पर सुषमा के दिए बयान से खुद को अलग करे या फिर वह राष्ट्रपति चुनाव पर अपनी अलग राह चुन सकती है। इस बीजेपी ने सफाई दी थी कि सुषमा के बयान को गलत अंदाज में पेश किया गया। दरअसल, सुषमा से यह पूछा गया था कि अंसारी की जगह कलाम क्यों उनकी पसंद हैं। इसके जबाव में सुषमा ने कहा था कि कलाम का कद उप−राष्ट्रपति अंसारी से बड़ा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hamid Ansari For President, India Presidential Polls, Pranab Mukherjee For President, Rahstrapati Bhawan, राष्ट्रपति चुनाव-2010, राष्ट्रपति चुनाव, राष्ट्रपति पद के लिए प्रणब मुखर्जी, राष्ट्रपति पद के लिए हामिद अंसारी, राष्ट्रपति भवन, नीतीश कुमार, Nitish Kumar, JDU
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com