विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2022

उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार को सुरक्षा देने के मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

केंद्र द्वारा खतरे की धारणा के मूल्यांकन पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदान की गई सुरक्षा को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर त्रिपुरा हाईकोर्ट द्वारा सुनवाई के खिलाफ केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है.केंद्र ने हाईकोर्ट की सुनवाई पर रोक लगाने की मांग की है. 

उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार को सुरक्षा देने के मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
मुकेश अंबानी और उनके परिवार को सुरक्षा देने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार को सुरक्षा देने के खिलाफ याचिका दायर हुई है. त्रिपुरा हाईकोर्ट की सुनवाई के खिलाफ केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची है. सुप्रीम कोर्ट जल्द सुनवाई को तैयार है. इस पर मंगलवार को सुनवाई होगी. दरअसल, केंद्र द्वारा खतरे की धारणा के मूल्यांकन पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रदान की गई सुरक्षा को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर त्रिपुरा हाईकोर्ट द्वारा सुनवाई के खिलाफ केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है.केंद्र ने हाईकोर्ट की सुनवाई पर रोक लगाने की मांग की है. 

ये भी पढ़ें- मुकेश अंबानी ने खरीदी भारत की सबसे महंगी कार Rolls-Royce SUV, जानें क्या है कीमत

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत को बताया कि उद्योगपति व परिवार को दी गई सुरक्षा का त्रिपुरा सरकार से कोई लेना-देना नहीं है और हाईकोर्ट के पास जनहित याचिका पर विचार करने का कोई अधिकार क्षेत्र नहीं है. हाईकोर्ट  ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों को खतरे की धारणा से संबंधित दस्तावेजों के साथ मंगलवार को अपने समक्ष पेश होने के लिए तलब किया है. ये मामला पब्लिक इंटरेस्ट का नहीं है. ऐसी याचिका बॉम्बे हाईकोर्ट पहले ही खारिज कर चुका है हालांकि ये एक अंतरिम आदेश है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट मामले में दखल दे. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेबी पारदीवाला की बेंच ने कहा कि वो मामले की सुनवाई मंगलवार को करेंगे.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com