MP: इंदौर में विवादत पर्चे बांटे जाने से मचा बवाल, सरकार ने कहा- दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

डीसीपी आरके सिंह ने बताया कि राऊजी बाजार थाना में रिपोर्ट दर्ज गई है, जिसके मुताबिक 3 दिन पहले कुछ लोग आपत्तिजनक पर्चे बांट रहे थे, जिनमें आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था. जिस पर थाना राऊजी बाजार में 153 का केस दर्ज कर लिया गया है. 

भोपाल: मध्यप्रदेश में इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में कथित तौर पर विवादित पर्चे बांटे जाने से बवाल मच गया है. इन पर्चों को लेकर एक महिला ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि आरएसएस और बजरंग दल के लोगों को बदनाम करने के लिए ये पर्चे बांटे गए हैं.

डीसीपी आरके सिंह ने बताया कि राऊजी बाजार थाना में रिपोर्ट दर्ज गई है, जिसके मुताबिक 3 दिन पहले कुछ लोग आपत्तिजनक पर्चे बांट रहे थे, जिनमें आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था. जिस पर थाना राऊजी बाजार में 153 का केस दर्ज कर लिया गया है. 

इस मामले में सरकार का रुख सख्त है. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'सीसीटीवी फुटेज खंगालने के आदेश दिए हैं जिन लोगों ने भी पर्चा फेंककर भ्रम और भय का माहौल बनाने की कोशिश की है. कोई भी नहीं बख्शा जाएगा, उन सब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, इलाके की एक मस्जिद के बाहर कथित तौर पर ये पर्चे बांटे गए. लेकिन आधिकारिक तौर पर पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

ये भी पढ़ें:-

INS Vikrant पर पहली बार तेजस की सफल लैंडिंग, भारत के लिए बड़ी कामयाबी

INS विक्रांत पर लैंड करते हुए LCA तेजस की गति सिर्फ 2.5 सेकंड में कैसे हुई 240 kmph से 0 kmph

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

INS Vikrant ने विदेश के पहले पीएम-ऑस्‍ट्रेलिया के एंथोनी अल्‍बनीज का किया स्‍वागत