Contaminated Water Death: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौत का आंकड़ा थम नहीं रहा है. सोमवार को एक और पीड़ित की मौत की सूचना है. ताजा मामला हाई प्रोफाइल है, मरने वाला पूर्व कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष है. उल्टी -दस्त की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती किए गए पूर्व वार्ड अध्यक्ष की शनिवार को मौत हुई.
राजाराम बौरासी को हुई थी उल्टी दस्त की शिकायत
रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को पूर्व कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष रहे राजाराम को उल्टी दस्त की शिकायत हुई थी, हालत खराब होने की वजह से स्थानीय डॉक्टर को दिखाया गया. जब आराम नहीं मिला तो राजाराम बारौसी को शनिवार सुबह अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनकी मौत हो गई. हालांकि मौत के कारणों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-Contaminated Water: अब महू में त्राहिमाम, दूषित पेयजल से बीमार 22 मरीज अस्पताल पहुंचे, एक्शन में आए कलेक्टर
ये भी पढ़ें-'स्वर्गीय' रूपेंद्र सोम बनाए गए इंदागांव मंडल के अध्यक्ष, कांग्रेस संगठन ने सौंपी बड़ी जिम्मेवारी
हृदय रोग से पीड़ित थे मृतक राजारामः स्वास्थ्य विभाग
राजाराम की मौत को लेकर स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि एंजियोग्राफी रिपोर्ट में साफ देखा जा सकता है कि राजाराम हृदय रोग से पीड़ित थे. मृतक राजाराम बौरासी के परिजनों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम निरीक्षण करने घर आई थी, तब पुरानी रिपोर्ट देखकर ह्रदय रोग को मौत का कारण मान लिया, लेकिन मौत की सच्चाई दूसरी हैं.
ये भी पढें-Police Return Lost Shoes: मंदिर से चोरी हुए जूते चोर के घर से उठा लाई MP पुलिस, पीड़ित सरकारी शिक्षक को सौंपा
महू में दूषित पानी से बीमार हुए 22 भर्ती कराए गए
मामला महू तहसील के पट्टी बाजार के चन्दर मार्ग का है, जहां अचानक 22 लोगों के बीमार होने की सूचना आई. सभी बीमारों को आनन-फानन में देर रात अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. सूचना के बाद अस्पताल पहुंचे इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने पीड़ित मरीजों से प्रभावित इलाके के रहवासियों से बातचीत की.
दिसंबर के आखिर में शुरू हुआ मौत का सिलसिला
गौरतलब है भागीरथपुरा में दूषित पेयजल से लोगों के बीमार पड़ने का सिलसिला दिसंबर के आखिर में शुरू हुआ था और हेमंत गायकवाड़ को मिलाकर अब तक कुल 25 लोगों की मौत का दावा किया जा रहा है. हालांकि हाई कोर्ट में पेश किए गए मध्य प्रदेश सरकार की स्टेटस रिपोर्ट में मौत का आंकड़ा अलग है.
ये भी पढ़ें-200 बारातियों को लेकर घर के बाहर खड़ा था दूल्हा, इधर दुल्हन ने पी लिया जहर, बिना शादी लौटा दूल्हा
51 नलकूपों के पानी में ई-कोलाई' का भी पता चला
अधिकारियों के मुताबिक भागीरथपुरा में 51 नलकूपों में दूषित पानी मिला और पानी की जांच रिपोर्ट में इसमें ‘ई-कोलाई' बैक्टीरिया के बारे में पता चला और बैक्टीरिया के कारण भागीरथपुरा में बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हुए. भागीरथपुरा में नगर निगम की पेयजल पाइपलाइन में रिसाव के कारण इसमें एक शौचालय के सीवर का पानी भी मिला था.
ये भी पढ़ें-Contaminated Water Death: इंदौर में दूषित पेयजल से 25वीं मौत? 4 बेटियों के पिता ई-रिक्शा चालक ने तोड़ा दम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं