मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) के नजदीक नेशनल हाईवे-30(National Highway-30) पर भीषण सड़क हादसा हो गया. इसमें 15 लोगों की मौत (Death) हो गई. 40 से ज्यादा यात्री घायल हैं. राहगीरों की सूचना के बाद सोहागी पुलिस (Sohagi Police) मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को रेस्क्यू किया. गंभीर रूप से घायलों को एंबुलेंस से त्योंथर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. बाद में गंभीर रूप से घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में पहुंचाया गया. हादसा नेशनल हाईवे-30 में मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश की सीमा से लगी सुहागी पहाड़ के पास हुआ है. जानकारी के अनुसार बस जबलपुर के रास्ते रीवा होकर इलाहाबाद जा रही थी. कटनी से बस में काफी लोग बैठे थे.
It seems that the trolley truck had an accident with the truck in front of it and when the driver applied brakes, the bus behind it rammed into it. Police-admn and local people are here. Rescue operations were done. Injured have been sent to hospital: Manoj Pushp, Rewa Collector pic.twitter.com/6BcEeeYzSb
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 22, 2022
सभी लोग उत्तर प्रदेश अपने घर दीपावली की छुट्टी मनाने जा रहे थे. हादसा देर रात हुआ बस के आगे एक ट्रेलर जा रहा था. ट्रेलर किसी गाड़ी से टकराया जिसकी वजह से ट्रक सड़क पर खड़ा हो गया तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने ट्रेलर को जोरदार ठोकर मारी और बस में आगे जितने लोग बैठे थे सबकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बस में करीब 100 लोग सवार थे. घटना की सूचना पाकर एसपी कलेक्टर सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया. पहले घायलों को सुहागी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. बाद में गंभीर रूप से घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाया गया.
हादसे में मरने वाले मजदूरों में ज्यादातर लोग हैदराबाद के सिकंदराबाद से कटनी तक आए थे. कटनी से यूपी जाने के लिए ये लोग बस में सवार हुए थे. मृतक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों रहने वाले थे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योगी आदित्यनाथ से की बात
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देर रात रीवा जिले में हुए सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की और उन्हें इस हादसे से अवगत कराया. चौहान ने बताया कि जिन यात्रियों की मृत्यु हुई है, उनके पार्थिव शरीर अभी त्योथर में रखे हुए हैं. मध्य प्रदेश शासन द्वारा उन्हें ससम्मान प्रयागराज पहुंचाया जायेगा. इसके साथ ही जो व्यक्ति जो सुरक्षित हैं या कम घायल हैं उन्हें फर्स्ट एड दे कर रात को ही दो बसों के माध्यम से प्रयागराज पहुंचाया गया है. ऐसे यात्री जो गंभीर रूप से घायल हैं, उनका इलाज रीवा मेडिकल कॉलेज में नि: शुल्क किया जा रहा है. रीवा जिला प्रशासन इलाज सहित घायलों एवं मृतकों के परिवारजनों के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर रहा है.
मध्य प्रदेश के रीवा में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में कई लोगों का असामयिक निधन अत्यंत दुःखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।
— Om Birla (@ombirlakota) October 22, 2022
लोकसभा अध्यक्ष ने जताया दुख
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, "मध्य प्रदेश के रीवा में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में कई लोगों का असामयिक निधन अत्यंत दुःखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ."
रीवा में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में कई लोगों का असामयिक निधन अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 22, 2022
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
ॐ शांति🙏
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हादसे पर जताया दुख
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, रीवा में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में कई लोगों का असामयिक निधन अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें.
ये भी पढ़ें :
- ग्राउंड रिपोर्ट : दिल्ली में बढ़ रहा प्रदूषण, पंजाब में किसानों को पराली जलाने से नहीं रोक पा रही AAP सरकार
- प्रयागराज में ब्लड प्लेटलेट्स की जगह 'मौसंबी जूस' चढ़ाने से हुई मौत के मामले में 10 गिरफ्तार
- दिल्ली में ACP की बेटी ने पार्किंग कर्मचारी पर चढ़ाई कार, केस दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं
देश के 12 राज्यों में डेंगू से अब तक 60 लोगों की मौत, केरल में सबसे ज्यादा 20 मौतें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं