Maharashtra Political Crisis: बागी 12 विधायकों के बाद शिवसेना अब 4 और विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की अर्जी देने वाली है. जिन विधायकों के खिलाफ अर्जी दी जाएगी उनमें सदा सरवणकर, प्रकाश आबिटकर, संजय रयमुलकर और रमेश बोरनारे शमिल हैं. वहीं महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार पर चल रहे संकट के बीच, मुंबई के शिवसेना भवन में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान जिला अध्यक्षों और मुख्य जिला समन्वयकों सहित पार्टी के अन्य नेताओं को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि आप पेड़ के फूल, फल और टहनी ले जा सकते हैं. लेकिन जड़े नहीं तोड़ सकते.
दूसरी तरफ शिवसेना के एक और विधायक दिलीप लांडे असम पहुंच गए हैं. दिलीप लांडे गुवाहाटी के उसी होटल में पहुंचे हैं, जहां अन्य बागी विधायक ठहरे हुए हैं. बता दें कि एकनाथ शिंदे खेमे में विधायकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि उनके पास 40 शिवसेना विधायकों का समर्थन हैं और 50 से ज्यादा MLAs उनके साथ हैं.
वहीं गुवाहाटी में शिवसेना के बागी विधायक संजय शिरसाट ने इस मुद्दे पर कहा कि पूर्व में कई बार विधायकों ने उद्धव जी से कहा था कि कांग्रेस हो या एनसीपी, दोनों ही शिवसेना को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. कई बार विधायकों ने उद्धव जी से मिलने के लिए समय मांगा लेकिन वह उनसे कभी नहीं मिले. वहीं दूसरी ओर शिवसेना के 37 बागी विधायकों ने महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष को पत्र लिखा है और घोषणा की कि एकनाथ शिंदे सदन में उनके नेता रहेंगे. साथ ही पत्र की प्रति राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और विधान परिषद के सचिव को भी भेजी गई है.
Here are the LIVE updates on Maharashtra Political Crisis:
Maharashtra Deputy Speaker Narhari Zirwal is likely to send notices to 16 Shiv Sena rebel MLAs tomorrow for a hearing on the petition filed by Shiv Sena for their suspension. The hearing may take place on Monday, 27th June: Sources
- ANI (@ANI) June 24, 2022
युवा शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे कल शाम साढ़े छह बजे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. दक्षिण मुंबई में स्थित बिरला मातोश्री केंद्र में आदित्य कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
बागी विधायक मंगेश कुडालकर के कुर्ला स्थित ऑफिस में शुक्रवार को कथित तौर पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की
मुंबई में शिवसेना नेता सचिन अहिर (Sachin Ahir)ने कहा, "आज हमने जिला नेताओं के साथ बैठक की. सीएम उद्धव ठाकरे के भाषण के बाद पार्टी नेताओं में जोश आ गया. विधायक भले ही यहां न हों लेकिन पार्टी बरकरार है. पार्टी का पूरा बेस है और हम इसी भावना से लड़ेंगे. "
Today we had a party meeting with district leaders. After CM Uddhav Thackeray's speech, party leaders got energy. MLAs may not be here but the party is intact. Party's full base is there and with this spirit, we will fight: Shiv Sena leader Sachin Ahir in Mumbai pic.twitter.com/fUNv8XWyQv
- ANI (@ANI) June 24, 2022
We're Shiv Sainik & will fight & will win. What they (Rebel MLAs) are doing is not legal&politically not feasible. It's not happening for the first time with Shiv Sena. Earlier also it had happened but all in vain.This time also it'll not succeed: Shiv Sena MP Priyanka Chaturvedi pic.twitter.com/QcPgC1qxPU
- ANI (@ANI) June 24, 2022
Assam BJP MLA Taranga Gogoi arrives at Radisson Blu Hotel in Guwahati. Rebel Maharashtra MLAs are staying at the hotel. pic.twitter.com/dq36opRY5P
- ANI (@ANI) June 24, 2022
RJD के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि महाराष्ट्र में जो चल रहा है उसे देखकर लग रहा है कि यह पूर्व नियोजित था. भाजपा दबाव की राजनीति करती है. बिहार में भी हमारे ऊपर मुकदमा लगाया गया, ये सबने देखा. बिहार में भी भाजपा को जनता ने नकार दिया था लेकिन उसके बाद इस तरह के काम करके सत्ता में आई.
महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष ने विधायक अजय चौधरी को राज्य विधानसभा में शिवसेना विधायक दल के नेता के रूप में नियुक्त करने के शिवसेना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इस संबंध में डिप्टी स्पीकर कार्यालय की ओर से शिवसेना कार्यालय को पत्र भेजा गया है। pic.twitter.com/tLSCHihd6U
- ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2022
असम के सीएम और बीजेपी नेता हिमन्ता बिस्वा सरमा ने महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट पर बात करते हुए कहा है कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को भी छुट्टी के लिए असम आना चाहिए.
#WATCH "...He (Maharashtra CM Uddhav Thackeray) should also come to Assam for vacation," says Assam CM & BJP leader Himanata Biswa Sarma, in Delhi pic.twitter.com/vqtS5F6Jcr
- ANI (@ANI) June 24, 2022
Maharashtra | BJP MLC Pravin Darekar has written a letter to Governor Bhagat Singh Koshiyari demanding his intervention into the way the "MVA govt in the state is suspiciously taking rapid decisions one after other pertaining to schemes, projects & giving contracts"
- ANI (@ANI) June 24, 2022
(File Pic) pic.twitter.com/YSylqkAyzQ
Assam Congress chief Bhupen Kumar Borah writes to rebel Maharashtra Shiv Sena MLA Eknath Shinde and asks him to leave Assam at the earliest "in the interest of the state" pic.twitter.com/OajA322m6M
- ANI (@ANI) June 24, 2022
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हम हार मानने वाले नहीं हैं. हम जीतेंगे, हम सदन के फ्लोर पर जीतेंगे. अगर लड़ाई सड़क पर हुई तो वहां भी जीतेंगे. हमारा जिसे सामना करना है वह मुंबई में आ सकते हैं. इन्होंने (विधायकों ने) गलत कदम उठाया है. हमने इनको वापस आने का मौका भी दिया लेकिन अब समय निकल चुका है.
महाराष्ट्र राजनीतिक संकट पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि उद्धव ठाकरे का समय चला गया है. उनके पास आखिर में 4-5 विधायक रह सकते हैं बाकि सारे विधायक एकनाथ शिंदे के साथ जाएंगे और सरकार भाजपा-एकनाथ शिंदे की आएगी.
उनका (उद्धव ठाकरे का) समय चला गया है। उनके पास आखिर में 4-5 विधायक रह सकते हैं बाकि सारे विधायक एकनाथ शिंदे के साथ जाएंगे और सरकार भाजपा-एकनाथ शिंदे की आएगी: महाराष्ट्र राजनीतिक संकट पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले pic.twitter.com/yNyoAq19De
- ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2022
सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि महाराष्ट्र विधानसभा में पार्टी की संख्या घट गई है, लेकिन साथ ही विश्वास व्यक्त किया है कि बागी विधायक फ्लोर टेस्ट के दौरान महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन का समर्थन करेंगे. उन्होंने कहा कि बागी विधायकों के मुंबई लौटने पर पार्टी के प्रति उनकी वफादारी की असली परीक्षा होगी.
#WATCH | Maharashtra: State Minister Aaditya Thackeray came out of Matoshree, the family residence of CM Uddhav Thackeray in Mumbai, at midnight to interact with the media pic.twitter.com/d1jUVo5tm8
- ANI (@ANI) June 24, 2022
असम के गुवाहाटी में डेरा डाले शिवसेना के 37 बागी विधायकों ने महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल को पत्र भेजा, जिसमें कहा गया कि एकनाथ शिंदे सदन में उनके नेता रहेंगे.
Many times in the past MLAs informed Uddhav ji that whether it is Congress or NCP, both are trying to eliminate Shiv Sena. Numerous times the MLAs sought time from Uddhav ji to meet him but he never met them: Rebel Shiv Sena MLA Sanjay Shirsat in Guwahati pic.twitter.com/p0U37Mi3uU
- ANI (@ANI) June 24, 2022