Mumbai Heavy rain : मुंबई में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला है. यहां तक की महाराष्ट्र राज्य के कई जिलों से भूस्खलन की खबरें भी सामने आई है. मुंबई और उसके उपनगरों में बीती रात और आज सुबह हुई भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है. जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इधर मौसम विभाग ने एक बार फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
Here are the live updates on Mumbai rains:
भारी बारिश के कारण मंगलवार को मुंबई के उत्तर-पश्चिम हिस्से में चार मुख्य मार्गों को यातायात के लिए बंद करना पड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी. गोलिबार, मिलन, अंधेरी और मलाड नाम के ये भूमिगत मार्ग उत्तर-पश्चिमी उपनगरों के पूर्व और पश्चिम हिस्सों को जोड़ते हैं, जो कि पश्चिमी रेलवे पटरियों से विभाजित होते हैं.
मुंबई और इसके आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को भारी बारिश के कारण अनेक स्थानों पर जलभराव देखने को मिला, जिससे ट्रेन और वाहनों की आवाजाही धीमी हो गई. महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने स्थिति का जायजा लिया.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ठाणे, रायगढ़, पालघर, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के कलेक्टर के साथ सम्पर्क में हैं. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल से तैयार रहने को कहा गया है. मुंबई के पास स्थित रायगढ़ जिले में कुंडलिका नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई और ठाणे जिलों के लिए अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
जलजमाव के कारण अंधेरी सब वे को बंद कर दिया गया है. बता दें कि मुंबई में भारी बारिश हो रही है. जिसके कारण कई जगहों पर जलभराव हो रहा है.
Heavy rains in Maharashtra, CM directs officials to keep NDRF squads on standby
- ANI Digital (@ani_digital) July 5, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/cOfnmTEJ1Y#MaharashtraRains #NDRF #EknathShinde pic.twitter.com/74Wnlxx0kx
#WATCH | Maharashtra: Sion area of Mumbai reels under severe waterlogging amidst heavy rainfall lashing the city. pic.twitter.com/3tpGXQlh0w
- ANI (@ANI) July 5, 2022
मुंबई के घाटकोपर में भारी बारिश के बीच भूस्खलन की घटना सामने आई है. समाचार एजेंसी एएनआई ने शहर के दमकल विभाग के हवाले से ये खबर दी. अब तक किसी के मरने की खबर नहीं है.
मुंबई और उपनगरों में भारी बारिश के बीच मध्य रेलवे के एक अपडेट जारी किया है. जिसके अनुसार, मुख्य हार्बर लाइन के अलावा सभी कॉरिडोर पर ट्रेनें सही से चल रही हैं. दरअसल बारिश के कारण हार्बर लाइन में कुछ ट्रेनें देरी से चल रही है.