विज्ञापन
3 years ago
मुंबई:

Mumbai Heavy rain : मुंबई में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला है. यहां तक की महाराष्ट्र राज्य के कई जिलों से भूस्खलन की खबरें भी सामने आई है. मुंबई और उसके उपनगरों में बीती रात और आज सुबह हुई भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है. जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इधर मौसम विभाग ने एक बार फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

Here are the live updates on Mumbai rains:

मुंबई बारिश: उत्तर-पश्चिम उपनगर प्रभावित, चार मुख्य मार्ग यातायात के लिए बंद
भारी बारिश के कारण मंगलवार को मुंबई के उत्तर-पश्चिम हिस्से में चार मुख्य मार्गों को यातायात के लिए बंद करना पड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी. गोलिबार, मिलन, अंधेरी और मलाड नाम के ये भूमिगत मार्ग उत्तर-पश्चिमी उपनगरों के पूर्व और पश्चिम हिस्सों को जोड़ते हैं, जो कि पश्चिमी रेलवे पटरियों से विभाजित होते हैं.
मुंबई में भारी बारिश के बीच जलभराव और यातायात संकट, शिंदे ने लिया हालात का जायजा
मुंबई और इसके आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को भारी बारिश के कारण अनेक स्थानों पर जलभराव देखने को मिला, जिससे ट्रेन और वाहनों की आवाजाही धीमी हो गई. महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने स्थिति का जायजा लिया.
रायगढ़ जिले में कुंडलिका नदी खतरे के निशान से ऊपर
मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ठाणे, रायगढ़, पालघर, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के कलेक्टर के साथ सम्पर्क में हैं. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल से तैयार रहने को कहा गया है. मुंबई के पास स्थित रायगढ़ जिले में कुंडलिका नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. 
IMD ने जारी किया अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई और ठाणे जिलों के लिए अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

अंधेरी सब वे किया गया बंद
जलजमाव के कारण अंधेरी सब वे को बंद कर दिया गया है. बता दें कि मुंबई में भारी बारिश हो रही है. जिसके कारण कई जगहों पर जलभराव हो रहा है.
भारी बारिश: ठाणे में पहाड़ी से गिरे पत्थर, पालघर में कच्चा मकान ढहा
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भारी बारिश के बाद एक पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे, जबकि पड़ोसी पालघर जिले में एक कच्चा मकान ढह गया. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हादसों में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. (भाषा)
सीएम ने दिया NDRF दस्तों को स्टैंडबाय पर रखने का निर्देश
सायन क्षेत्र में भारी जलभराव
घाटकोपर में भूस्खलन की घटना
मुंबई के घाटकोपर में भारी बारिश के बीच भूस्खलन की घटना सामने आई है. समाचार एजेंसी एएनआई ने शहर के दमकल विभाग के हवाले से ये खबर दी. अब तक किसी के मरने की खबर नहीं है.
अगले 24 घंटों में और तेज बारिश होने के आसार: IMD
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटों में मुंबई और उसके उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है. नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में शहर में औसतन 95.81 मिमी बारिश हुई, जबकि इसी अवधि के दौरान पूर्वी तथा पश्चिमी उपनगरों में क्रमशः 115.09 मिमी और 116.73 मिमी वर्षा हुई. (भाषा इनपुट)
सभी कॉरिडोर पर सही से चल रही हैं ट्रेनें: मध्य रेलवे
मुंबई और उपनगरों में भारी बारिश के बीच मध्य रेलवे के एक अपडेट जारी किया है. जिसके अनुसार, मुख्य हार्बर लाइन के अलावा सभी कॉरिडोर पर ट्रेनें सही से चल रही हैं. दरअसल बारिश के कारण हार्बर लाइन में कुछ ट्रेनें देरी से चल रही है.
मुंबई-गोवा हाईवे पर भूस्खलन
चिपलून तहसील में जारी मूसलाधार बारिश के चलते कल मुंबई-गोवा हाईवे पर परशुराम घाट पर भूस्खलन हुआ था. इससे पहले शनिवार रात को भूस्खलन के कारण घाट पर कुछ समय के लिए यातायात बंद करनी पड़ी थी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com