झारखंड के राज्यपाल ने 'टीबी मुक्त भारत'  के लिए राज्यस्तरीय कैंपेन की शुरूआत की

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने 2025 तक राज्य से तपेदिक (टीबी) का उन्मूलन करने के लिए राज्य स्तरीय प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की शुक्रवार को शुरूआत की.

झारखंड के राज्यपाल ने 'टीबी मुक्त भारत'  के लिए राज्यस्तरीय कैंपेन की शुरूआत की

मंत्री ने कहा कि राज्य में टीबी के 34,241 रोगी उपचाराधीन हैं.

रांची, :

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने 2025 तक राज्य से तपेदिक (टीबी) का उन्मूलन करने के लिए राज्य स्तरीय प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की शुक्रवार को शुरूआत की. बैस ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नौ सितंबर को राष्ट्रव्यापी टीबी मुक्त भारत अभियान प्रारंभ किया था. संयुक्त राष्ट्र ने टीबी उन्मूलन के लिए 2030 का लक्ष्य निर्धारित किया है लेकिन भारत ने 2025 तक इस रोग का उन्मूलन करने का फैसला किया है. राज्यपाल ने कहा, ‘‘टीबी का उन्मूलन करना कठिन नहीं है. इसके लिए लोगों के बीच प्रतिबद्धता, जागरूकता और रोगियों के नियमित रूप से दवाइयां लेने की जरूरत है.''

उन्होंने कहा कि सर्वेक्षणों में पाया गया है कि टीबी के रोगियों में पोषण का स्तर संतोषजनक नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘नि-क्षय पोषण योजना के तहत, टीबी के रोगियों को पोषक भोजन के लिए नकद अंतरण के जरिये उनके बैंक खातों में 500 रुपये भेजे जा रहे हैं.'' राज्यपाल ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) की सेवाओं को बेहतर बनाने पर ध्यान देने को भी कहा. मंत्री ने कहा कि राज्य में टीबी के 34,241 रोगी उपचाराधीन हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)